29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्लैमर की दुनिया में एंट्री के लिए इंदौरी टैलेंट तैयार

फैशन शो के ऑडिशन में छाया ग्लैमर, एक्ट्रेस मोनिका ने दिए मॉडलिंग टिप्स

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indore Online

Aug 31, 2015

glamour

glamour

इंदौर. अंगुली पकड़कर चलने की उम्र में रैंप पर वॉक करने का कॉन्फिडेंस... अदा ऐसी की प्रोफेशनल मॉडल को भी कड़ी टक्कर दे दे और मासूमियत ऐसी की हर दिल में अपनी जगह बना ले..। नन्हे मॉडल्स का ऐसा ही जलवा दिखाई दे रहा था रविवार को अक्षय गारमेंट्स पर। जहां फैशन फेस किड्स शो के ऑडिशन हो रहे थे।

6 पार्टिसिपेंट्स को किया सलेक्ट

शहर के किड्स और यंगस्टर्स को फैशन इंडस्ट्री में प्लेटफॉर्म दिलाने के उद्देश्य से होने वाले फैशन शो के लिए चल रहे ऑडिशन का सेकंड राउंड रविवार को हुआ। इसमें चार डिफरेंट एजग्रुप में 437 पार्टिसिपेंट्स ने अपना हुनर दिखाया। सेंकंड राउंड रविवार को अक्षय गारमेंट पर किया गया। इस मौके पर 6 पार्टिसिपेंट्स को एड इंडस्ट्री के लिए भी सलेक्ट किया गया। ऑडिशन ट्रक ड्राइवर फिल्म के डायरेक्टर मुकेश टाक, एक्ट्रेस मोनिका रावण और फैशन कोरियोग्राफर कन्हैया देवजानी ने लिया। यंग मॉडल्स को मोनिका ने मॉडलिंग के टिप्स दिए।

छोटे शहरोंं में है टैलेंट

मुकेश टाक ने कहा फिल्म इंडस्ट्री हमेशा टैलेंट की कद्र करती हैं और छोटे शहरों में भरपूर टैलेंट है। यही वजह है कि मैं अपनी आने वाली फिल्मों में टियर 2 सिटी के कलाकारों को मौका देना चाहता हूं। जहां तक एमपी और इंदौर की बात है तो इस शहर से मुझे खास लगाव है। मोनिका ने कहा इंडस्ट्री में खुद को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अलग-अलग तरह के किरदार करें।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader