शहर के किड्स और यंगस्टर्स को फैशन इंडस्ट्री में प्लेटफॉर्म दिलाने के उद्देश्य से होने वाले फैशन शो के लिए चल रहे ऑडिशन का सेकंड राउंड रविवार को हुआ। इसमें चार डिफरेंट एजग्रुप में 437 पार्टिसिपेंट्स ने अपना हुनर दिखाया। सेंकंड राउंड रविवार को अक्षय गारमेंट पर किया गया। इस मौके पर 6 पार्टिसिपेंट्स को एड इंडस्ट्री के लिए भी सलेक्ट किया गया। ऑडिशन ट्रक ड्राइवर फिल्म के डायरेक्टर मुकेश टाक, एक्ट्रेस मोनिका रावण और फैशन कोरियोग्राफर कन्हैया देवजानी ने लिया। यंग मॉडल्स को मोनिका ने मॉडलिंग के टिप्स दिए।