
ipl
इंदौर. आईपीएल मैचों की ऑनलाइन सट्टेबाजी में साइबर सेल की टीम सरगना व अन्य आरोपितों के पासपोर्ट नंबर के आधार पर उनकी जानकारी निकाल रही है। टीवी सिग्नल चोरी करने के लिए 12 डिजिट का कोड पाकिस्तानी वेबसाइट पर लीक किए जाने से आशंका जताई जा रही है कि गिरोह के सरना व अन्य लोग पाकिस्तानी एजेंटों के भी संपर्क में हो सकते हैं।
गिरोह के सरगना अमित मजीठिया के साथ ही हितेश खुशलानी, पूनम व उसके पति हिरेश के इस समय दुबई में होने की आशंका है। सिग्नल चोरी कर ऑनलाइन सट्टा चलाने की शिकायत में उल्लेख किया था, यह काम पाकिस्तान अथवा दुबई से हो सकता है। अमित की वेबसाइट को बंद कराने के बाद भी 25 मई के मैच का सिग्नल चोरी होने और उसका कोड पाकिस्तान की वेबसाइट पर डल जाने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि अमित के पाकिस्तान के एजेंटों से भी संपर्क है और वे भी ऑनलाइन सट्टा कर रहे है, हालांकि इस मामले में अधिकारिक रूप से कुछ कहां नहीं जा रही है।
आरोपितों के दुबई से लौटने का इंतजार कर रही
साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार अंकित से मिली जानकारी के आधार पर छानबीन जारी रखी है। एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक, आरोपित अंकित जिन बैंक खातों की मदद से पैसों का ट्रांसफर करता था, उसकी जांच के लिए एक टीम को भेजा जा रहा है। इधर, अमित के साथ ही तीन अन्य लोगों की भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। सभी आरोपितों के पासपोर्ट नंबर साइबर सेल को मिल हैं, जिसके आधार पर देखा जा रहा है कि वे कब कब विदेश गए और इस समय कहां हो सकते है। पुलिस आरोपितों के दुबई से लौटने का इंतजार कर रही है। अगर आरोपित जल्द नहीं लौटते है तो पुलिस इनकी तलाश के लिए इंटरपोल की मदद भी ले सकती है।
Published on:
28 May 2018 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
