नए अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए रविवार को भाजपा के संभागीय कार्यालय पर पूरा दिन रायशुमारी चलती रही। इस दौरान नगर अध्यक्ष को लेकर कैलाश शर्मा के साथ चार नाम मुख्य रूप से सामने आए थे, जिनमें महामंत्री कमल वाघेला, प्रदेश सहप्रवक्ता रहे उमेश शर्मा, आईडीए उपाध्यक्ष ललित पोरवाल सहित भाजयुमो के पूर्व नगराध्यक्ष रहे मुकेश राजावात के नाम थे। हालांकि इनमें से किसी भी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी। वाघेला के नाम पर संगठन से जुड़े कई नेता एकमत थे, लेकिन विजयवर्गीय गुट के नेता सहमत नहीं थे। वहीं उमेश शर्मा को लेकर भी कई नेताओं की असहमति थी, जबकि पोरवाल और राजावात के नामों को लेकर कुछ बड़े नेताओं की रजामंदी नहीं हो पाई थी। इसके चलते कैलाश शर्मा को ही एक बार फिर शहर की कमान देने की सिफारिश प्रदेश भाजपा को की गई थी।