इंदौर

धारा 144 में पतंगबाजी पर लगाया था बैन, फिर भी एयरपोर्ट एरिया में उड़ती रही पतंग

मोबाइल में कैद करते रहे पीएम के फोटो

less than 1 minute read
Oct 12, 2022
pm modi

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन प्रवास के पूर्व इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन सुरक्षा संभाल रहे अधिकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में धड़ल्ले से उड़ रही पतंग को रोक नहीं पाए। जब विशेष विमान से चापर के लिए प्रधानमंत्री उज्जैन के लिए निकले, तब भी पतंग आसमान में उड़ती रही।

लगाई गई थी धारा 144

मालूम हो एयरपोर्ट की 2 किमी परिधि में अधिकारियों ने पतंग, ड्रोन और उड़ने वाली वस्तुएं प्रतिबंधित कर धारा 144 लगाई थी। हालांकि, इससे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई बाधा नहीं आई, लेकिन पाबंदी के आदेश का पालन नहीं हो सका। प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले मंगलवार शाम चार बजे के आसपास एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों की भीड़ नजर आई। हर कोई अपने वाहन आने का इंतजार कर रहा था। सुरक्षा दृष्टि से वाहनों की चेकिंग जारी थी। कई बार तो वाहन की कतार टूटी। जिसे जहां स्थान मिला वहीं कारें खड़ी कर दी। वहीं कुछ लोग जाम से बचने के लिए अपने बैग व अन्य सामान को एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले मार्ग पर पहुंच गए। यहां फुटपाथ पर वे अपने वाहन का इंतजार करते नजर आए। वहीं पार्किंग व अन्य स्थान पर पुलिस बल तैनात रहा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से इंदौर पहुंचे व चापर से उज्जैन के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट के बाहर हर कोई प्रधानमंत्री के चापर को टकटकी लगाए देख रहा था। उनके चापर के आगे पीछे 2 चापर उड़ते दिखे। लोगों ने उक्त दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। पीएम के उज्जैन प्रवास होने के तुरंत बाद एयरपोर्ट पहुंच मार्ग को कुछ समय के लिए बंद किए। जब चौराहे का ट्रैफिक खुला तो कुछ देर के लिए वाहन आमने सामने हुए। कई जगहों पर वाहन गुत्थम गुत्था भी हुए।

Published on:
12 Oct 2022 11:47 am
Also Read
View All

अगली खबर