
Laldi Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के लिए देवउठनी ग्यारस से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंदौर के नेहरू स्टेडियम से सीएम डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त के 1574 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक में ट्रांसफर कर दिए हैं। जिसके चलते बहनों के खाते में 1250 रुपए पहुंच गए हैं।
इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से रसोई गैस सिलेंडर रीफिल के लिए 26 लाख बहनों को ₹55 करोड़ और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को ₹333 करोड़ की राशि ट्रांसफर की।
लाड़ली बहना योजना की शुरूआत में 1000 हजार रूपए हर महीने दिए जाते थे। अक्टूबर 2023 के बाद आर्थिक सहायत की राशि 250 रूपए की बढ़ोत्तरी की गई। जिसके बाद 1250 रूपए प्रति महीने बहनों के खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
हालांकि, बीते दिनों सीएम डॉ मोहन यादव ने विजयपुर विधानसभा के कराहल विकासखंड में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि लाड़ली बहनों को भाजपा सरकार ने ही तीन हजार रूपए देने का ऐलान किया है। उस वादे को भी पूरा किया जाएगा। लाड़ली बहनों को अभी 1250 रुपए प्रति महीने दिए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि सरकार के द्वारा 1 हजार से राशि को बढ़ाकर 1250 किया था और बहुत जल्द ही राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए महीने की जाएगी। वहीं वंचित रह गई लाड़ली बहनों के नाम भी चुनाव के बाद जोड़ने का काम शुरु कराया जाएगा।
लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं
वेबसाइट के मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
दूसरे पेज पर आने के बाद, यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें
कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा
मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर लें
ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करते ही आपका पेमेंट स्टेटस ओपन हो जाएगा
Updated on:
09 Nov 2024 08:13 pm
Published on:
09 Nov 2024 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
