11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बग्घी में निकले सांता, बांटे गिफ्ट्स

बग्घी के पीछे सांता की टोपी लगाए लोग थे और कई बच्चे भी जिन्हें सांता ने उपहार दिए।

2 min read
Google source verification
merry christmas

merry christmas

इंदौर.क्रिसमस से एक दिन पहले रविवार को विजय नगर क्षेत्र के लोगों ने रंग-बिरंगी क्रिसमस परेड देखी जिसमें सजी-धजी बग्घी में बच्चों के साथ बैठकर निकले सांता क्लॉज। बग्घी के पीछे सांता की टोपी लगाए लोग थे और कई बच्चे भी जिन्हें सांता ने उपहार दिए। परेड में युवा भी रंग-बिरंगी कैप लगाकर शामिल हुए। होटल सयाजी और एफोटेल की आेर से आयोजित इस क्रिसमस परेड की शुरुआत एफोटेल से हुई। परेड बॉम्बे हास्पिटल, सत्यसाईं चौराहा और विजय नगर चौराहा होते हुए सयाजी होटल पर समाप्त हुई। सफेद रंग की बग्घी को सफेद रंग के ही दो घोड़े खींच रहे थे। बग्घी को फूलों, क्रिसमस बेल्स और रंग-बिरंगे टॉयज से सजाया गया। बग्घी में बैठे बच्चों को चॉकलेट्स और केक्स दिए गए। एक सांता स्कूटर भी चला रहे थे। एफोटेल के एमडी मनीष सिंह कुशवाह ने कहा कि ये साल को अलविदा कहने का अनूठा तरीका है। सयाजी होटल के एमडी विवेक कुमार ठाकुर ने कहा कि परेड से क्रिसमस को और आनंदमय बनाने की कोशिश की है।

साकेत क्लब में शनिवार को क्रिसमस फिएस्टा का आयोजन किया गया। इसमें यंगस्टर्स और बच्चों ने म्यूजिक और फन के साथ सेलिब्रेट किया। इसमें स्पेशल प्ले जोन भी रखा गया था। साथ ही म्यूजिक और पैंटिंग जैसी कई कॉम्पीटिशंस भी हुईं। ड्राइंग और क्राफ्ट कॉम्पीटिशन में बच्चों ने सोशल थीम पर पैंङ्क्षटग बनाई। सांता को क्लीन मैसेज का मैसेज देते हुए दिखाया गया। यंगस्टर्स के लिए इंदौरी आर्टिस्ट टैलेंट हंट रखा गया, जिसमें यंगस्टर्स ने सिंगिंग, डांसिंग का टैलेंट शो किया। डिस्को के साथ इस पार्टी को एन्जॉय किया गया। गेम जॉन में बच्चों ने फन किया। ये सेलिब्रेशन म्यूजिक, गेम, डांस और फन का परफेक्ट डेस्टिनेशन बना। सभी ने एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर केक खिलाया।

सांता क्लॉज हर जगह गिफ्ट बांट खुशियां बिखेर रहे हैं। रविवार को रीजनल पार्क में सांता की थ्रीडी पैंटिंग देख बच्चों के चेहरे खिल उठे। ये पैंटिंग डॉ. इमरान खान ने बनाई है। वे बताते हैं कि बच्चों का सांता से बेहद लगाव होता है और ये पैंटिंग बनाकर उन्हें क्रिसमस गिफ्ट दिया है। जब भी कोई बच्चा यहां से निकलता है तो उसके चेहरे पर एक स्माइल आ जाती है। कुछ बच्चे सरप्राइजिंग एक्सप्रेशन देते हैं। बच्चों को ऐसा लगता है कि ये सांता उन्हें गिफ्ट दे रहा है। बच्चों ने इस पैंटिंग साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई।