5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनन माफिया : ये तो हद है… पहाड़ को कर दिया छलनी

अवैध उत्खनन का बड़ा अड्डा बना सांवेर, सरकार को करोड़ों का नुकसान, चार पोकलेन-एक दर्जन डंपर से दिन-रात खुदाई

2 min read
Google source verification
खनन माफिया : ये तो  हद है... पहाड़ को कर दिया छलनी

खनन माफिया : ये तो हद है... पहाड़ को कर दिया छलनी

मोहित पांचाल

इंदौर. सांवेर रोड पर एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर अंधाधुंध अवैध उत्खनन किया जा रहा है। नए जेल के सामने ग्राम रिंगनोदिया की पहाड़ी को चार पोकलेन और एक दर्जन से अधिक डंपर लगाकर छलनी किया जा रहा है। पूरा काम बगैर अनुमति के किया जा रहा है, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए की राॅयल्टी का नुकसान हो रहा है।

इंदौर में बेलगाम खनिज माफिया की सांवेर रोड पर खासी सक्रियता है। ग्राम रिंगनोदिया की पहाड़ी पर पिछले दो माह से चार पोकलेन खुदाई में लगी हैं। इनसे निकलने वाली मुरम को उठाने के लिए एक दर्जन से अधिक डंपर दिन-रात आ-जा रहे हैं। अब तक डेढ़ लाख क्यूबिक मीटर माल खोद दिया गया है। कुछ मुरम नीचे बन रही कॉलोनी के निर्माण में दिया तो कुछ आसपास के गांवों में विकसित हो रही कॉलोनियों को दिया जा रहा है। एक डंपर भरने के 1500 रुपए लिए जा रहे हैं।

मुख्य मार्ग से पहाड़ी की खुदाई नजर आने के बावजूद किसी जिम्मेदार ने कार्रवाई नहीं की। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले तक क्षेत्र में काबिज एक खनिज अधिकारी का खुदाई करने वालों को संरक्षण था। पहाड़ की खुदाई का काम करीब दो माह से चल रहा है और पहाड़ को आधा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अवैध खदान संचालित करने वालों ने दो लाख रुपए प्रतिमाह किराए पर पोकलेन ली है। प्रत्येक डंपर से करीब 2800 रुपए की राॅयल्टी बनती है। अब तक करीब एक लाख डंपर मुरम बेची जा चुकी है।

140 करोड़ के जुर्माने से हड़कंप

भाजपा नेता रहे विष्णुप्रसाद शुक्ला के नाम की अवैध खदान कुछ माह पहले बारोली में चल रही थी। 2017 में प्रदूषण विभाग ने बिना अनुमति वाली खदान बंद कराई, लेकिन खुदाई जारी रही। जब पत्रिका ने खुलासा किया तो कई घोटाले सामने आए। पट्टा प्राप्त जमीन दूसरी जगह थी और खुदाई कहीं ओर हो रही थी। इस पर खनिज विभाग ने दो जमीन मालिक व पट्टाधारी शुक्ला के बेटे राजेंद्र व संजय शुक्ला पर 140 करोड़ 64 लाख रुपए का जुर्माना प्रस्तावित किया है। अपर कलेक्टर की ओर से सभी आरोपियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। खनिज विभाग की कार्रवाई से जमीन व पट्टे से जुड़़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

ग्राम रिंगनोदिया में अवैध उत्खनन को लेकर शिकायत आई है। इसकी जांच करा रहा हूं। दोषी पाए जाने पर मशीन व डंपरों की जब्ती कराई जाएगी और दंडात्मक कार्रवाई होगी।

धर्मेंद्र चौहान, जिला खनिज अधिकारी