इंदौर.मानसून को सेलिब्रेट करने के लिए होटल श्रीमाया में किटी पार्टी ऑर्गनाइज की गई। किटी पार्टी में फीमेल्स ने डिफरेंट्स गेम्स के लिए जरिए जमकर एंजॉय किया। अम्ब्रेला कैप से लेकर कलरफुल ड्रेसेज में पहुंची महिलाओं ने सिंगिंग, डांसिंग और डिफरेंट स्किल के जरिए हिडन टैलेंट भी एक्सप्लोर किया। तम्बोला में नंबर्स गेम का जादू चला, अपने कॉर्नर और हाउसफुल होने में उनका एक्साइटमेंट देखते बनता था। वहीं कलर आईडेंटिफाइंग कॉम्पीटिशन में भी वुमन्स से शानदार परफॉर्मेंस दी और सरप्राइज गिफ्ट जीते। इस मौके पर शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया।