scriptMPPSC Assistant Professor Exam: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की तारीख को लेकर यह है अपडेट | MPPSC Assistant Professor Exam: exam and result date mppsc mp gov in | Patrika News
इंदौर

MPPSC Assistant Professor Exam: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की तारीख को लेकर यह है अपडेट

MPPSC Assistant Professor Exam: मध्यप्रदेश के 33 हजार उम्मीदवारों के लिए अब बड़ा दिन आ गया है। 9 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन 9 जून को हो रहा है…। इस परीक्षा का 7 सालों से इंतजार किया जा रहा था…।

इंदौरJun 07, 2024 / 11:11 am

Manish Gite

MPPSC Assistant Professor Exam
MPPSC Assistant Professor Exam: लंबे समय बाद मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) 9 जून को सहायक प्राध्यापक के लिए परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। राज्य के 9 जिलों में परीक्षा होंगी। करीब 33 हजार अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे।

गौरतलब है कि 27 साल बाद 2017 में पीएससी ने सहायक प्राध्यापकों की परीक्षा कराई थी। इसके सात साल बाद परीक्षा हो जा रही है। परीक्षा को लेकर कुछ उम्मीदवारों में उत्साह है तो कुछ में सरकार के प्रति नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
यहां देखें अधिकृत वेबसाइट

अभ्यर्थियों का कहना है, सरकार बहुत देरी से परीक्षा करवा रही है। हम परीक्षा की तैयारी करें या कॉलेज में नैक की टीम दौरा करने आ रही है, उसकी तैयारी करें। हरदा के एक कॉलेज में पढ़ा रहे 53 वर्षीय डॉ. मोहनलाल सूर्यवंशी का दर्द पत्रिका से चर्चा के दौरान छलक उठा। डॉ. सूर्यवंशी ने कहा, हमारे अनुभव, पीएचडी की कोई कद्र ही नहीं है। परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई, लेकिन पढ़ने के लिए समय भी नहीं दिया गया।
आयोग के ओएसडी आर पंचभाई ने पत्रिका को बताया कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, रीवा, सागर, शहडोल और उज्जैन में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जा रही है। पहला पेपर सुबह 10 से 11 बजे और दूसरा पेपर दोपहर 1 बजे से होगा। एडमिट कार्ड 31 मई से जारी किए जा रहे हैं। सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के आठ विषयों व लाइब्रेरी और स्पोर्ट्स ऑफिसर की परीक्षा होगी।
MPPSC RESULT: मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित, अंकिता पाटकर बनी टॉपर, देखें List

स्मार्ट वॉच, मोबाइल, आभूषण नहीं ले जा सकेंगे

आयोग ने बताया कि सुरक्षा के हिसाब से अभ्यर्थियों पूरी तरह से चेक किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे स्मार्ट वॉच, मोबाइल, कैलकुलेटर, आभूषण कुछ भी अंदर नहीं ले जा सकते हैं। सिर्फ ट्रांसपेरेंट पानी की बॉटल ले जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को आधे घंटे पहले केंद्रों में पहुंचना होगा।
सहायक प्राध्यापक परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में नेट, सेट या पीएचडी है। आरक्षण के चलते आयोग ने सेट परीक्षा का 87 प्रतिशत परीक्षा परिणाम फिलहाल जारी किया है। 13 प्रतिशत परिणाम जारी नहीं किया है। ऐसे में वे उम्मीदवार सहायक प्राध्यापक परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। इस संबंध में मप्र उच्च न्यायालय इंदौर में तीन उम्मीदवारों ने याचिका लगाई थी। 9 जून को 8 विषयों की यह परीक्षा होनी है।

Hindi News/ Indore / MPPSC Assistant Professor Exam: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की तारीख को लेकर यह है अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो