15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPPSC: राज्य सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित, अंकिता पाटकर बनी टॉपर, देखें List

MPPSC Result 2021 Release:: मप्र लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 (State Service Exam 2021) का आखिरी रिजल्ट जारी कर दिया है। विभिन्न विभागों में 290 पदों की भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Jun 06, 2024

MPPSC State Service Exam results

mppsc 2021 exam final results: मप्र लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 (State Service Exam 2021) का आखिरी रिजल्ट जारी कर दिया है। विभिन्न विभागों में 290 पदों की भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें अंकिता पाटकर ने 1575 में से 942 अंक के साथ टॉप किया है। डिप्टी कलेक्टर के 24 पदों में 12 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, टॉप 10 में 7 महिलाएं शामिल हैं।

आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 17 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक आयोजित की गई थी। 25 नवंबर को इसके परिणाम जारी किए गए। इसके बाद 18 अप्रैल से 24 मई तक साक्षात्कार लिए गए। महीनेभर चले साक्षात्कार में 1046 उम्मीदवार शामिल हुए। अब अंतिम परिणाम 87/13 के फॉर्मूले पर निकाला गया है। इसके तहत 243 पदों पर भर्ती हुई है। बचे हुए पद 13 फीसदी परिणाम से भरे जाएंगे।

MPPSC Assistant Professor Exam: असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की तारीख को लेकर यह है अपडेट

290 पदों में 68 सामान्य, 34 एससी, 67 एसटी, 91 ओबीसी, 30 ईएसडब्ल्यू पद रखें गए थे। जिला पंजीयक सहायक संचालक, डिप्टी कलेक्टर डीएसपी, वाणिज्य कर अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, श्रम अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, नायब तहसीलदार, सहायक श्रम अधिकारी, वाणिज्यिक कर निरीक्षक सहित अन्य विभागों के पदों पर नियुक्ति की गई है।

टॉप-5 अभ्यर्थी

अंकिता पाटकर – 942 अंक
अमित सोनी – 921.25 अंक
पूजा चौहान – 920 अंक
मनीषा जैन – 917.50 अंक
प्रियांक मिश्रा – 916.25 अंक

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी बधाई

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल अभ्यर्थयों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बधाई दी है। मोहन यादव ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि आपकी इस कामयाबी से मध्यप्रदेश के प्रति आपकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप समस्त चुनौतियों को पार कर मध्यप्रदेश को मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मैं बाबा महाकाल से आपके उज्वल भविष्य की प्रार्थना करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं।