
Indore News : नगर निगम ठेकेदार के कर्मचारियों में मारपीट
इंदौर. नगर निगम ठेकेदार के कर्मचारियों में कल जमकर मारपीट हुई। यह देख ठेकेदार अपने ऑफिस पर ताला लगाकर चला गया, लेकिन कर्मचारी एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करने के साथ मारपीट करते रहे। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के कर्मचारी राखी त्योहार के चलते पेमेंट लेने पहुंचे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर कर्मचारियों में विवाद हो गया और फिर मारपीट होने लगी।
राखी त्योहार के चलते निगम के बड़े ठेकेदार पप्पू भाटिया ने अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों, ट्रैक्टर कॉन्ट्रेक्टर और मजदूरों को पेमेंट देन के लिए कल निगम मुख्यालय बुलाया। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। ठेकेदार भाटिया के ऑफिस पर लाइन लगाकर ये लोग पेमेंट ले रहे थे। इस बीच कुछ कर्मचारियों में किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हो गई और फिर बात ही बात में मामला बढ़ता गया। कर्मचारियों में विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में मारपीट शुरू हो गई और लात-घूंसे चलने लगे। इसके साथ ही कर्मचारी एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करने लगे।
विवाद और हंगामा होने की वजह से अपने काम के लिए आने वाले निगम में आने वाले अन्य लोगों को काफी परेशानी हुई, क्योंकि ठेकेदार भाटिया के ऑफिस के पास ही राजस्व विभाग में टैक्स भराने के साथ विवाह व जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र बनते हैं। अपने कर्मचारियों में हुए विवाद को देख भाटिया ने ऑफिस ताला लगाकर बंद कर दिया और फिर वहां से यह कहते हुए चलते बने कि मैं तुम लोगों को त्योहार पर पैसे देने आया और तुम लड़ रहे हो। ठेकेदार भाटिया के जाने के बाद भी कर्मचारी काफी देर तक आपस में लड़ते रहे, जिन्हें अन्य कर्मचारियों ने जैसे-तैसे समझाकर मौके से रवाना किया।
Published on:
29 Aug 2023 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
