एमपी ई-कॉप पर बटन दबाते ही मिलेगी मदद, पुलिस ने शुरू की सुविधा

यह एक ऎसा रॉबोटिक गैजेट है जिसमें लगा रेड बटन दबाते ही पुलिस तुरंत आपके पास मदद के लिए आ जाएगी

2 min read
Jan 17, 2017
new inventions from police to help senior citizens

इंदौर. शहर में अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन के लिए पुलिस एक महत्वपूर्ण पहल कर रही है। इसके तहत महज एक बटन दबाने पर उन्हें तुरंत पुलिस की मदद मिल सकेगी। इसके लिए पुलिस एक खास डिवाइस बनवा रही है।
डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि शहर में ऐसे कई सीनियर सिटीजन हैं, जो अकेले रहते हैं। उनके बच्चे व परिजन कहीं और काम करते या रहते हैं। ऐसे में कई बार परेशानी या संकट के समय उन्हें मदद नहीं मिल पाती। इसी के म²ेनजर एक सुझाव में सीनियर सिटीजन को घर बैठे मदद दिलाई जाने की बात कही गई थी। इसकेबाद कुछ सॉफ्टवेयर विशेषज्ञों से चर्चा कर उन्हें बटन के आकार का डिवाइस बनाने के लिए कहा है। डिवाइस का इस्तेमाल करने में सीनियर सिटीजन को कोई परेशानी नहीं आएगी। जो लोग इस डिवाइस को खरीदना चाहेंगे, ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- DIG ऑफिस के सामने आत्मदाह करने पहुंची युवती, बोली, घर आकर छेड़ते हैं लड़के

इस तरह काम करेगी डिवाइस
इस डिवाइस में एक सिम जीपीएस से कनेक्ट रहेगी, जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर फीड रहेगा। इस बटन को दबाते ही सीधे पुलिस कंट्रोल रूम पर मैसेज जाएगा कि सीनियर सिटीजन को मदद की जरूरत है। इसमें सीनियर सिटीजन का नंबर व जीपीएस लोकेशन की जानकारी पुलिस को मिलेगी। मैसेज के मिलते ही उस लोकेशन के आसपास मौजूद बीट पुलिसकर्मियों को संबंधित घर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:- युवक-युवती किस करते हुए दौड़ा रहे थे स्कूटर, महिला को टक्कर मार पहुंचाया ICU

क्या है रेड बटन पब्लिक रोबोटिक स्पेक्ट्रम
यह इंटेलीजेंट रोबोटिक टर्मिनल है जिसे सड़क के चौराहे आदि पर लगाया जा सकता है। इसमें लगे रेड बटन को दबाते ही सारी घटना की जानकारी, घटना की लोकेशन तथा क्राइम करने वाले के फुटेज पुलिस के पास पहुंच जाते हैं।



रेड बटन ऎसे करता है काम
मुसीबत में फंसा कोई व्यक्ति जैसे ही कोई इस गैजेट में लगा रेड बटन दबाता है, यह अपने आप एसओएस अलर्ट घटना की लोकेशन तथा घटना स्थल की 360 डिग्री एंगल पर तस्वीरें लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तथा गस्त पर तैनात पुलिस की सबसे नजदीकी गाड़ी को भेज देता है। इसके अलावा सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो इसमें अपने ऑप ओपन होने वाले हॉटलाइन टेलीफोन लिंक पर अन्य सूचनाएं भी दे सकता है।



गलत सूचना देने वाले की आएगी शामत
जी हां, यदि कोई व्यक्ति इस गैजेट में लगा रेड बटन दबाकर पुलिस के साथ मजाक करने की कोशिस करेगा तो उस पर शामत आ सकती है। क्योंकि जैसे ही कोई व्यक्ति इस गैजेट में लगा रेड बटन दबाता है तो उसकी भी फोटो शूट होकर पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंच जाती है। इसके चलते यदि कोई जानबूझ कर मजाक में ऎसा करता है उसें सजा के तौर पर पेनल्टी भरनी पड़ सकती है।

Published on:
17 Jan 2017 04:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर