इंदौर. शहर में अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन के लिए पुलिस एक महत्वपूर्ण पहल कर रही है। इसके तहत महज एक बटन दबाने पर उन्हें तुरंत पुलिस की मदद मिल सकेगी। इसके लिए पुलिस एक खास डिवाइस बनवा रही है।
डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि शहर में ऐसे कई सीनियर सिटीजन हैं, जो अकेले रहते हैं। उनके बच्चे व परिजन कहीं और काम करते या रहते हैं। ऐसे में कई बार परेशानी या संकट के समय उन्हें मदद नहीं मिल पाती। इसी के म²ेनजर एक सुझाव में सीनियर सिटीजन को घर बैठे मदद दिलाई जाने की बात कही गई थी। इसकेबाद कुछ सॉफ्टवेयर विशेषज्ञों से चर्चा कर उन्हें बटन के आकार का डिवाइस बनाने के लिए कहा है। डिवाइस का इस्तेमाल करने में सीनियर सिटीजन को कोई परेशानी नहीं आएगी। जो लोग इस डिवाइस को खरीदना चाहेंगे, ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें:-
DIG ऑफिस के सामने आत्मदाह करने पहुंची युवती, बोली, घर आकर छेड़ते हैं लड़केइस तरह काम करेगी डिवाइसइस डिवाइस में एक सिम जीपीएस से कनेक्ट रहेगी, जिसमें पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर फीड रहेगा। इस बटन को दबाते ही सीधे पुलिस कंट्रोल रूम पर मैसेज जाएगा कि सीनियर सिटीजन को मदद की जरूरत है। इसमें सीनियर सिटीजन का नंबर व जीपीएस लोकेशन की जानकारी पुलिस को मिलेगी। मैसेज के मिलते ही उस लोकेशन के आसपास मौजूद बीट पुलिसकर्मियों को संबंधित घर भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
युवक-युवती किस करते हुए दौड़ा रहे थे स्कूटर, महिला को टक्कर मार पहुंचाया ICU
क्या है रेड बटन पब्लिक रोबोटिक स्पेक्ट्रमयह इंटेलीजेंट रोबोटिक टर्मिनल है जिसे सड़क के चौराहे आदि पर लगाया जा सकता है। इसमें लगे रेड बटन को दबाते ही सारी घटना की जानकारी, घटना की लोकेशन तथा क्राइम करने वाले के फुटेज पुलिस के पास पहुंच जाते हैं।