इंदौर

राजबाड़ा क्षेत्र में वाहन चालकों को कुछ राहत

नो व्हीकल जोन : ट्रैफिक दबाव को देख छोटे वाहनों को मिल रही हरी झंडी

less than 1 minute read
Jan 10, 2023
राजबाड़ा क्षेत्र में वाहन चालकों को कुछ राहत

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनजर राजबाडा क्षेत्र भी द्मनो व्हीकल जोनद्य है। इस कारण जवाहर मार्ग और सुभाष मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ तो रहा है मगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से आवश्यकतानुसार वाहन चालकों को कुछ राहत भी मिल रही है।

गौरतलब है कि अति व्यस्त समय में जवाहर मार्ग और सुभाष मार्ग सहित आसपास के मार्गों पर जाम की स्थितियां बन जाती हैं। इधर 12 जनवरी तक राजबाडा क्षेत्र में वाहनों पर प्रतिबंध लागू करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जवाहर मार्ग पर राजबाड़ा क्षेत्र से जुडी गलियों के मुहानों पर बैरिकेड्स लगाते हुए पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। एडिशनल डीसीपी महेशचंद ने यह निर्देेश भी दिए हैं कि आम वाहन चालकों को परेशानी न हो, इसका ध्यान भी रखा जाए। इन्हीं निर्देशों के तहत आवश्यकता होने पर राजबाड़ा इलाके में छोटे वाहनों के आवागमन को अनुमति मिल जाने से थोड़ी राहत भी मिल रही है।

कल रात भी एसीपी (ट्रैफिक) अरङ्क्षवद तिवारी की टीम ने राजबाड़ा क्षेत्र में यातायात नियंत्रण के दौरान कार और दुपहिया वाहनों को इस इलाके से गुजरने के लिए हरी झंडी दी। इससे जवाहर मार्ग की ओर से आकर एमजी रोड पर जाने वाले चालकों को आसानी हो गई। तिवारी ने बताया कि राजबाड़ा इलाके में किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं है, लेकिन धीमी गति से छोटे वाहनों को आवश्यकता के मुताबिक छूट दी जा रही है ताकि आसपास के मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम हो सके। ट्रैफिक जवानों की तैनाती की जाएगी। इस क्षेत्र में दोनों प्रमुख मार्गों और वैकल्पिक रास्तों लगभग 40 से ज्यादा ट्रैफिक पॉइंट लगाए गए हैं।

Published on:
10 Jan 2023 11:22 am
Also Read
View All

अगली खबर