
इंदौर । एक बार फिर शहर में बिजली बिल भुगतान के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस बार ठगों ने फरियादी को पहले 50 रुपए भुगतान करने को बोला। उसके डेबिट कार्ड एकी जानकारी निकाली। इसके बाद सवा लाख की ठगी कर दी।क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिश अ्ग्रवाल के अनुसार फरियादी चंद्रशेखर ने शिकायत में बताया कि उनके मोबाइल पर बकाया बिजली बिल तत्काल भुगतान करने और बिल नहीं भरने पर कनेशन काटने का मैसेज आया। फरियादी ने मैसेज में दिए संपर्क नंबर को बिजली विभाग का समझकर कॉल किया। ठग ने आवेदक की पहले पूरी बात सुनी। इसके बाद उनके मोबाइल पर लिंक भेजी और उसमें एसबीआई बैंक के डेबिट कार्ड की जानकारी भरवाते हुए 50 रुपए भुगतान करने की बात कही और बातों में उलझाकर ओटीपी प्राप्त कर उनकेअकाउंट से एक लाख 25 हजार रुपए अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। जैसे ही फरियादी को ठगी की जानकारी लगी। उन्होंने तुरंत क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन टीम की शिकायत की। इस पर टीम ने फरियादी से ट्रांजेशन सहित अन्य सभी जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर ठगी गई राशि लॉक कर वापस कराई।
पुलिस ने एडवाइजरी जारी की
किसी भी अंजान नंबर से बिजली बिल भुगतान करने व कनेशन काटने संबंधी मैसेज आने पर कभी भी दिए गए नंबर पर संपर्क न करें और कॉल आने पर विश्वास न करें। साथ ही ठगों की भेजी गई लिंक पर कभी भी क्लिक न करें। वहीं बैंक ओटीपी शेयर न करें अन्यथा ठगी का शिकार हो सकते हैं। इस प्रकार की ठगी होने पर अपने संबंधित थाने पर या क्राइम ब्रांच इंदौर के संचालित साइबर हेल्पलाइन नंबर 704912-4445 पर कॉल कर सूचित करें।
Published on:
23 Aug 2022 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
