scriptराजबाड़ा बंद कराने आए जवानों से भिड़े कांग्रेसी | Order to defame Congress from Jawahar compound | Patrika News

राजबाड़ा बंद कराने आए जवानों से भिड़े कांग्रेसी

locationइंदौरPublished: Mar 10, 2019 12:07:31 pm

कांग्रेस को बदनाम करने क्या जावरा कंपाउंड से मिला ऑर्डर

indore

राजबाड़ा बंद कराने आए जवानों से भिड़े कांग्रेसी

इंदौर. गृहमंत्री बाला बच्चन के बयान के बाद भी राजबाड़ा बंद कराने को लेकर शनिवार रात पुलिस कर्मियों और कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद की स्थिति बन गई। पुलिसकर्मी रात पौने 11 बजे राजबाड़ा पहुंचे और दुकानदारों को दुकानें बंद करने के लिए धमकाने लगे। दुकानदारों ने कहा, गृह मंत्री ने रात तक दुकान खोलने को कहा है। इसके बाद एमजी रोड थाने से एसआई और 5 जवान आए और दुकानदारों के साथ गाली-गलौज करते हुए कहा, इन्हें थाने ले चलो। पुलिस जवान दुकानदारों को पकडऩे आए तो वहां मौजूद कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव, आफताब खान और रोहित जोशी ने विरोध किया। पुलिसकर्मियों का कहना था, ये ऊपर के ऑर्डर है। कांग्रेसी नेताओं ने पूछा, क्या लिखित में आदेश है? कोई जवाब नहीं मिला। इस बीच आफताब खान ने पूछा, कांग्रेस सरकार आते ही कौन से आदेश आ गए? क्या ये आदेश जावरा कंपाउंड से आए हैं? इसके बाद पुलिसकर्मी वहां से हटे, लेकिन सामने की दुकान बंद कराने लगे। नेताओं ने वहां भी विरोध किया। मालूम हो, गुरुवार को गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा दिया था कि राजबाड़ा रात दो बजे तक खुला रहना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो