आज भले ही एअर होस्टेस की नौकरी को पूरी दुनिया के साथ-साथ हमारे देश में एक बेहतरीन करियर ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा हो, लेकिन ऐसा हमेशा से नहीं था। परमेश्वर गोदरेज एअर इंडिया की पहली एअर होस्टेस थीं। गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज से शादी से पहले वह एअर होस्टेस थीं। अपने स्टाइल, सोशल वर्क और फैशन सेंस के चलते वह अंतिम समय तक पेज थ्री की रौनक बनी रहीं। 70 साल की उम्र में भी परमेश्वर का पहनावा किसी न्यूकमर मॉडल से कम नहीं रहा।