19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाई दरियादिली, बच्चों के खाते में डलेंगे लाखों रुपए

कोरोना से अनाथ तीन बच्चों के लिए खोले मदद के हाथ, चार माह पहले बंद हो गई थी ऑनलाइन योजना

2 min read
Google source verification
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाई दरियादिली, बच्चों के खाते में डलेंगे लाखों रुपए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाई दरियादिली, बच्चों के खाते में डलेंगे लाखों रुपए

भूपेन्द्र सिंह@इंदौर. कोरोना में अनाथ हुए तीन बच्चों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरियादिली दिखाई है। तीनों बच्चों की मदद के लिए बंद हुई योजना फिर से चालू की गई है। सरकारी योजना बंद होने के बाद व्यक्ति विशेष के लिए योजना फिर से शुरू नहीं की जाती है, लेकिन पीएमओ ने ऐसा कर बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर उदाहरण पेश किया है। कोरोना से अनाथ बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य, शिक्षा और खाद्यान्न के लिए राज्य सरकार ने सीएम बाल कोविड योजना और केंद्र सरकार ने पीएम चिल्ड्रन केयर योजना लागू की थी। प्रभावित बच्चे दोनों योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस मामले में तीनों बच्चे पीएम योजना के लिए तो पात्र थे ही, एक बच्चे को सीएम योजना में भी शामिल किया गया था। केंद्र सरकार इन बच्चों को 10 लाख रुपए, 5 लाख का इंश्योरेंस और केंद्रीय विद्यालय में नि: शुल्क एडमिशन की मदद करेगी।

योजना के आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन थी। योजना बंद होते ही पोर्टल से आवेदन प्रक्रिया भी बंद हो गई थी। बीते साल देशभर के हितग्राही बच्चों से संवाद कर पीएम ने योजना का लाभ दिया था। महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया ने बताया, तीन और बच्चे सामने आने पर औपचारिकता पूरी कर प्रकरण स्वीकृति के लिए ऑफलाइन दिल्ली भेजे। पीएमओ से प्रकरणों को स्वीकृति मिल गई। फाइल इंदौर लौटी तो ऑनलाइन जानकारी अपलोड करने के लिए केंद्र सरकार ने पोर्टल भी चालू कर दिया। इस तरह तीनों बच्चों को योजना का लाभ मिल गया।

3 नए मिलाकर 32 बच्चों को लाभ
बाल संरक्षण अधिकारी अविनाश यादव ने बताया, योजना की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। तीनों बच्चों के एडीएम के साथ डाकघर में खाता खुलवा दिया जाएगा। पहले 29 बच्चे थे, अब 32 हो गए हैं। इस माह के अंत तक बच्चों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।