
Salman khan Birthday Special : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान किसी परिचय के मोहताज नहीं। मिनी मुंबई नाम से मशहूर इंदौर(Indore) में जन्में सलमान खान के अभिनय और उनके सिंपल लाइफस्टाइल की पूरी दुनिया दीवानी है। करोड़ों लोगों के चहिते भाईजान आज 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे है। एमपी के छोटे से शहर इंदौर से लेकर महानगर मुंबई तक का सफर तय करने वाले सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
भाईजान(Salman khan Birthday Special) के जन्मदिन पर जानें उनके करियर की उन सुपरहिट फिल्मों के बारे में, जिसने सबको बनाया अपना दीवाना...कौन सी है आपकी फेवरेट ?
साल 1994 में रिलीज हुई पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं। इस फिल्म में सलमान खान ने लीड एक्टर प्रेम का किरदार निभाया था। वहीं सलमान खान के साथ सेकंड लीड में लोकप्रिय अभिनेत्री माधुरी दीक्षित थी।
साल 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'तेरे नाम' फिल्म को सलमान खान के करियर की सबसे इमोशनल फिल्मों में गिना जाता है। सैड लव स्टोरी वाली इस फिल्म में भाईजान(Salman khan Birthday Special) और भूमिका चावला ने कमाल की एक्टिंग करके करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया था। आज भी कई लोग 'तेरे नाम' में रहे भाईजान के अंदाज को कॉपी करते है।
'किंग ऑफ रोमांस' नाम से मशहूर शाहरुख खान को उस समय तक लोग ज्यादा नहीं जानते थे, जिस समय सलमान खान ने 'मैंने प्यार किया' में अपने रोमांटिक अंदाज से सबको चौका दिया था। इस फिल्म ने सलमान खान को एक रोमांटिक हीरो के अंदाज में करियर की बड़ी हिट दिलाई थी।
साल 1995 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म 'कारण-अर्जुन' के चाहनेवाले आज भी मौजूद है। पिछले महीने ही इस फिल्म को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 29 साल का समय पूरा हो गया। करण अर्जुन हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों में शुमार है। पुनर्जन्म की कहानी को बताने वाली इस फिल्म में सलमान खान(Salman khan Birthday Special) से साथ शाहरुख खान ने भी कमल की एक्टिंग की थी। दोनों कलाकारों के बॉलीवुड करियर में ये फिल्म महत्वपूर्ण स्थान रखती है।
टाइगर फ्रेंचाइजी में शामिल 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' में सलमान खान(Salman khan Birthday Special) ने अपने शानदार थ्रिलर एक्शन अंदाज से सबका दिल जीत लिया। फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाने वाले सलमान खान का ये अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया।
दबंग फ्रेंचाइजी मे चुलबुल पांडेय के शानदार अभिनय को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया। फिल्म में सलमान खान के अलग और स्टाइलिश लुक को लोग अभी भी कॉपी करते हैं।
इनके अलावा भी सलमान खान के फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नगीना जड़ा है। इस साल भी भाईजान 'बेबी जॉन', 'किसी का भाई किसी क जान', 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्मों में नजर आए।
Updated on:
27 Dec 2024 04:36 pm
Published on:
27 Dec 2024 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
