अपनी आवाज के जादू से यंग सिंगर अरिजीत सिंह ने इंदौरियंस को खुश कर दिया। शनिवार को हुए लाइव कन्सर्ट में हजारों फैन्स के बीच अरिजीत ने एक के बाद एक फेमस सॉन्ग्स सुनाए। कुछ सॉन्ग्स का फ्यूजन भी पेश किया। शुरुआत फितूर मूवी के सॉन्ग जिंदगी ने की है कैसी साजिशें पूरी हुई दिल की वो फरमाइशें सॉन्ग से की। इसके बाद मुस्कुराने की बजह तुम हो और रामलीला मूवी का तुझ संग बैर लगाया ऐसा सॉन्ग सुनाया। जैसी है अरिजीत ने आशिकी 2 मूवी का सॉन्ग तू ये मुझको बता दे चाहू मैं या ना... अपने तू दिल का पता दे सुनाया तो पूरी ऑडियंस झूम उठी।
अरिजीत ने शंघाई मूवी का जो भेजी थी दुआ वो जाके आंसमा, बॉस मूवी का हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में, हेट स्टोरी-2 का आज फिर तुम पे प्यार आया है और फटा पोस्टर निकला हीरो मूवी का मैं रंग शरबतों का तू मीठे घाट का पानी गीत सुनाकर ऑडियंस को थिरकने के लिए प्रेरिता कर दिया। इसके बाद क्रिएशन थ्री डी मूवी का मोहब्बत बसरा देना तू सावन आया है, वो लम्हे मूवी का क्या मुझे प्यार है, यंगिस्तान मूवी की ब्यूटीफुल ट्रेक सुनो न संगमरमर, रंग दे बसंती मूवी का रूबरू रोशनी और मर्डर-2 का दिल संभल जा जरा सॉन्ग को आवाज दी।
आतिफ असलम के सॉन्ग्स सुनाए
प्रोग्राम में अरिजीत ने आतिफ असलम के फेमस ट्रेक जुदा हो के भी मुझमें कहीं बाकी है, तेरे बिन मैं यू कै से जिया, कै से जिया तेरे बिन सुनाए। इसके बाद बॉम्बे मूवी का ट्रेक तू ही रे को आवाज दी।
कंसर्ट के दौरान अरिजीत सिंह ने बहन अलिशा के साथ तमाशा मूवी का अगर तुम साथ हो सॉन्ग सुनाया। इस सॉन्ग को गाते समय उन्होंने पियानो पर धुन बजाई और सॉन्ग को आवाज भी दी। आखिर में दहलीज पे मेरे दिल की सॉन्ग सुनाया।