scriptIndore News : दूसरे के बदले एग्जाम देने आए थे स्टूडेंट्स, जब टीचर ने मिलाया फोटो, तो पकड़ाए ‘मुन्नाभाई’ | Students came for exam instead of others when teacher match photos then 'Munnabhai' caught | Patrika News
इंदौर

Indore News : दूसरे के बदले एग्जाम देने आए थे स्टूडेंट्स, जब टीचर ने मिलाया फोटो, तो पकड़ाए ‘मुन्नाभाई’

Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर से फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है। जिसमें छात्रों ने नकाब और मास्क लगाया हुआ था।

इंदौरMay 25, 2024 / 03:33 pm

Himanshu Singh

indore students exam
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में एग्जाम देते हुए कुछ फर्जी छात्र पकड़ाए हैं। वहां मौजूद टीचरों को शक हुआ तो उन्होंने छात्रों के मास्क और नकाब निकलवा दिए। तब जाकर फर्जी परीक्षार्थियों का खुलासा हुआ। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में छात्रों के साथ टीचिंग स्टाफ भी शामिल था।
यह मामला शहर शासकीय शारदा कन्या विद्यालय है। जहां स्कूल प्रिंसिपल सीमा जैन ने मल्हारगंज थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि एग्जाम फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स की जगह दूसरे छात्र एग्जाम दिलवाकर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस ने मामले की शिकायत पर मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 के तहत मामला दर्ज किया है। अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


फोटो मिलान करने पर पकड़ाए छात्र


एग्जाम देते वक्त छात्रों के साइन कराए जाते हैं। जब नकाब पहने छात्रा के पास टीचर पहुंचे तो उन्होंने छात्र का नकाब उतरवा लिया।फिर फोटो का मिलान किया कोई दूसरा छात्र निकला। जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे मैडम सर लेकर आए हैं। ठीक इसी तरह मास्क पहने हुए छात्र को पकड़ा गया। इन छात्र-छात्राओं को एग्जाम दिलाने वाले सर-मैडम सहित कई अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News/ Indore / Indore News : दूसरे के बदले एग्जाम देने आए थे स्टूडेंट्स, जब टीचर ने मिलाया फोटो, तो पकड़ाए ‘मुन्नाभाई’

ट्रेंडिंग वीडियो