scriptसावन के पहले सोमवार से शुरू होगी शहर की सबसे बड़ी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा | The first day of Savan will start from the city's biggest kawad yatra | Patrika News
इंदौर

सावन के पहले सोमवार से शुरू होगी शहर की सबसे बड़ी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा

बोल बम के साथ डमरू बजाते चलेंगे कावडि़ए, पांच हजार श्रद्धालुओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

इंदौरJul 17, 2019 / 05:31 pm

रीना शर्मा

indore

सावन के पहले सोमवार से शुरू होगी शहर की सबसे बड़ी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा

इंदौर . सावन के पहले सोमवार से शहर की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा महेश्वर से शुरू होगी। बेटी बचाओ का संदेश देने के लिए प्रतिदिन कावड़ यात्रा कन्या पूजन के साथ शुरू होगी। भगवा कपड़े पहने भक्तों के कंधे पर कावड़ होगी तो हाथ में भोले का प्रिय डमरू रहेगा। पूरी यात्रा में बोलबम के नारे के साथ डमरू बजेगा।
must read : 56 दुकान की रबड़ी, हॉट डॉग की कैलोरी वैल्यू कार्ड होगा अब मोबाइल एप पर, ये होंगे फायदे

बाणेश्वरी कावड़ यात्रा 22 से 29 जुलाई के बीच निकाली जाएगी। सावन के पहले सोमवार को महेश्वर से मां नर्मदा का दुग्ध अभिषेक कर यात्रा शुरू होगी जो गुजरी, मानपुर, महू, इंदौर, बोरासला, पंतपिपली होते हुए 28 जुलाई की रात्रि उज्जैन पहुंचेगी। सावन के दूसरे सोमवार को कावडि़ए महाकालेश्वर का जलाभिषेक के साथ यात्रा खत्म करेंगे। संयोजक गोलू शुक्ला के मुताबिक यात्रा का ये 17 वां वर्ष है। महेश्वर से महाकालेश्वर उज्जैन तक निकलने वाली इस कावड़ यात्रा में प्रधानमंत्री द्वारा जल संरक्षण व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ मुहिम को महत्व दिया जाएगा। रोज सुबह जब यात्रा शुरू की जाएंगी तब कन्याओं का पूजन किया जाएगा।
must read : नशे के लिए सीरप बेचते हुए दो गिरफ्तार

बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ व जल संरक्षण पर झांकियां भी तैयार की जाएंगी, जो पूरे समय साथ रहेंगी। अष्टधातु से निर्मित 21 फुट ऊंचे हनुमान जी भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। यात्रा प्रभारी दीपेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि अब तक करीब 2000 पंजीयन हो चुके हैं। प्रत्येक यात्री को संघ द्वारा कावड़ लौटे व एक टी-शर्ट के साथ शिव का पसंदीदा डमरु दिया जाएगा, जिसकी ध्वनि से पूरा यात्रा मार्ग गुंजायमान होगा। यात्रा सफल बनाने के लिए समितियां बनाई गई हैं, जिसमें अशोक दीक्षित, कमल शुक्ला, पप्पू हार्डिया, दिलीप मिश्रा और अनिल पिपलोदा को जवाबदारी दी गई।

Hindi News/ Indore / सावन के पहले सोमवार से शुरू होगी शहर की सबसे बड़ी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो