25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : प्रदेश के इस पर्वत पर सबसे पहले होता है सूर्योदय, सबसे आखिरी में होती है रात

होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

May 31, 2019

INDORE

VIDEO : प्रदेश के इस पर्वत पर सबसे पहले होता है सूर्योदय, सबसे आखिरी में होती है रात

पचमढ़ी से लौटकर रीना शर्मा विजयवर्गीय @ इंदौर. मप्र के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है। 1067 मीटर ऊंचाई पर स्थित पचमढ़ी की विशेषता है कि यहां वर्ष भर किसी भी मौसम में जा सकते हैं। सतपुड़ा श्रेणियों के बीच होने के और अपने सुंदर स्थलों के कारण इस स्थल को सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है। यहां बसे घने जंगल, मदमाते जलप्रपात और पवित्र निर्मल तालाब हैं। यहां की गुफाएं पुरातात्विक महत्व की हैं क्योंकि यहां गुफाओं में शैलचित्र भी मिले हैं। यहां कई प्राकृतिक नजारें देखे जा सकते हैं जिसमें सबसे खास और अद्भुत नजारा हैं धूपगढ़ का।

धूपगढ़ चोटी सतपुड़ा श्रेणी की सबसे ऊंची चोटी है। यह समुद्रतल से करीब 4429 फीट की ऊंचाई पर हैं और यहां मौजूद शिखर की ऊंचाई करीब 135२ मीटर की है। इस शिखर से ही मप्र का सबसे पहला सनराइज यानी सूर्योदय होता है और सूर्य की सबसे आखिरी किरण भी यही पड़ती है। यह न केवल पचमढ़ी का बल्कि मध्यप्रदेश और मध्य भारत का भी सबसे ऊंचा स्थान है। पचमढ़ी में सूर्यास्त का दृश्य देखने के लिए यह एक श्रेष्ठ स्थान है। यहां 12 घंटे धूप रहती है, इसलिए इसे धूपगढ़ नाम दिया गया है। इसके अलावा यह स्थान पिकनिक के लिए भी प्रसिद्ध है। धूपगढ़ पचमढ़ी के उन आकर्षणों में से एक है जो पचमढ़ी में पर्यटन को बढ़ावा देता है।

धूपगढ़ को धोपगढ़ भी कहा जाता है। यह न केवल पचमढ़ी का सर्वोच्च बिंदू है, बल्कि मध्यप्रदेश और मध्यभारत का भी उच्चतम बिंदु है। पचमढ़ी में सूर्यास्त देखने का यह एक बहुत ही विशाल और अद्भुत अनुभव है। इसके अलावा यह स्थान एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल भी है। धूपगढ़ की यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम मानसून के मौसम के दौरान होता है लेकिन गर्मी की छुट्टियों में भी यहां जाएंगे तो हल्की-हल्की ठंडी हवा का अनुभव करेंगे। धूपगढ़ एक ऐसे आकर्षण का केंद्र है जो पचमढ़ी में पर्यटन को बढ़ावा देता है। समुद्र तल से 1100 मीटर ऊपर स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन मध्य भारतीय राज्य मध्यप्रदेश में स्थित है। सतपुड़ा श्रेणी के बीच यह स्थान प्रकृति और शांति से सुशोभित रहता है और उन यात्रियों के लिए एक आदर्श सप्ताहांत द्वार प्रदान करता है जो शोर शराबे से बचना चाहते हैं।

पवित्र झरनों का घर है पचमढ़ी

मध्यप्रदेश में सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन 1857 में कप्तान जेस फोर्सिथ द्वारा खोजा गया था। प्राचीन इतिहास से पता चलता है कि पांडव भाइयों ने अपने निर्वासन के दौरान पचमढ़ी का दौरा किया था। इस शहर में बुद्ध की प्राचीन गुफाएं भी हैं। पहाडिय़ों में बसा यह खूबसूरत इलाका अप्सरा विहार और बी फॉल’ सहित पवित्र झरनों का घर है। वन्यजीव फोटोग्राफर सतपुड़ा नेशनल पार्क में तेंदुए और भारतीय बाइसन की खूबसूरत तस्वीर खींच सकते हैं। पांडव गुफाओं के पांच आवास एक पहाड़ी पर बलुआ पत्थर से काटे गए हैं।