एमपी बोर्ड की गलती छात्रों को ऐसे पड़ी भारी
पेपर के प्रश्नों को हल करने में हुई गफलत
- शिक्षा विभाग ने कहा लिखित में शिकायत पर ही होगा विचार

इंदौर. एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं के सामान्य अंग्रेजी के पेपर में बोर्ड की गलती के कारण परीक्षार्थियों को 10 अंक का नुकसान उठाना पड़ सकता है। छात्रों के अनुसार शनिवार को हुए सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में प्रश्न क्रमांक 12 में लिखा था कि किसी भी दो के उत्तर लिखिए। जबकि यहां 9 प्रश्न पूछे गए और अंकों की जगह पर 7 बाय 2 लिखा गया। इसका मतलब है कि किन्हीं 7 प्रश्नों के उत्तर लिखना थे। कुल 14 नंबर के प्रश्न थे। कक्षा 12 के छात्र दीपक, योगेश, अजय, अमन आदि ने बताया की जब हमने परीक्षा में उपस्थित शिक्षकों से पूछा, तो उन्होंने कहा कि जो लिखा है वो करो। इसके बाद हमने बस दो प्रश्नों के ही उत्तर लिखे। बाद में पता चला कि 7 प्रश्नों के उत्तर लिखना थे। परीक्षार्थियों ने मांग की है कि बोर्ड की गलती से उन्हें 10 अंकों का नुकसान हुआ है। बोर्ड द्वारा ऐसे परीक्षार्थियों को नंबर दिए जाना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश मकवाना ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह की शिकायत लिखित में नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज