
डॉटर के घर साढ़े नौ लाख की चोरी
फिनिक्स टाउनशिप में रहने वाले डॉक्टर के यहां चोरी की वारदात सामने आई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद है । तीनों बदमाश कुछ ही देर में पांच लाख रुपए नकदी, सोने-चांदी सहित साढ़े 9 लाख का माल चुराकर ले गए। करीब आदे घंटे तक बदमाश अंदर रुके, इस दौरान उन्होंने बच्चों की चाकलेट और फ्रीज में रखी मिठाइयां भी खा ली।
पुलिस के अनुसार फरियादी डॉ. विजय वर्मा पिता आरसी वर्मा निवासी फिनिक्स टाउनशिप ने शिकायत में बताया कि 16 सितंबर को वह क्लिनिक से घर पहुंचने में लेट हो गए थे। रात करीब एक बजे घर पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है। अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त है। बदमाश करीब पांच लाख नकद, सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब साढे नौ लाख का माल चुराकर ले गए।
छत के रास्ते से भागे बदमाश
फरियादी के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उसमें दिख रहा है कि तीन बदमाश जिनकी की उम्र 16 से 20 के बीच है, करीब 12 बजे कार के पीछे से घर के अंदर घुसे और लगभग 45 मिनट में नकदी, सोने-चांदि के जेवरात बटोर लिए । इसके बाद बच्चों की चॉकलेट, महाकाल बाबा का प्रसाद सहित फ्रीज में रखी मिठाइयां खा गए । बाद में सारा सामान लेकर अंदर की सीढिय़ों से ऊपर पहुंचे । फिर छत के रास्ते पडोस की छत पर कूद भाग निकले । मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।
वहीं एक अन्य घटना लोहा मंडी देवास नाका की है। फरियादी नन्दकिशोर लश्करे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 अगस्त को रात करीब 11.00 बजे वह घर में सो रहे थे। दूसरे दिन सुबह करीब 4 बजे सोकर उठे तो देखा कि उनका मोबाइल , 15 हजार रुपए नकद , सोने का मंगल सूत्र घऱ में नहीं थे। फरियादी ने पड़ोस में रहने वाले प्रदीप और भूपेन्द्र को घटना बताई तो उन्होंने खुलासा किया कि घटना को अंजाम देने वाल विशाल है। जो रात में लगभग एक बजे और कुछ सामान लेकर आपके यहां से जाते हुए दिखा था । मामले में पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए विशाल पर केस दर्ज किया है।
Updated on:
19 Sept 2022 10:29 am
Published on:
18 Sept 2022 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
