
शादी के बीस दिन बाद परिवार से माफी मांग युवती ने कर लिया ये काम
इंदौर. बाणगंगा इलाके में शादी के 20 दिन बाद ही नवविवाहिता ने फांसी लगा ली। सुसाइड नोट में परिवार से माफी मांगी है। घटना के बाद मायके व ससुराल वालों में विवाद हो गया।
बाणगंगा टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया, भागीरथपुरा में गुरुवार दोपहर 12 बजे बबीता (22) पति हेमंत भानोपा ने फांसी लगा ली। सुबह कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजन ने दरवाजा तोड़ा, फंदे पर देख एमवायएच ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया। शादी के बाद वह मायके गई थी, जहां से बुधवार को ही लौटी थी। बबीता के पास मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा, ‘मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं। यहां पर मुझे अच्छा नहीं लगता। भाई तुम मम्मी व पापा का ध्यान रखना। मुझे माफ कर देना’। घटना की जानकारी पर बबीता के परिजन भी पहुंचे। नाराज परिजन का उसके ससुराल वालों से विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। मायके वालों का कहना था, बुधवार को ही वह ससुराल लौटी और अगले दिन ही उसने क्यों फांसी लगा ली?
इधर पत्नी से विवाद के बाद लगा ली फांसी
परदेशीपुरा के नंदानगर निवासी रवि (32) पिता देवीचंद्र सहयोगी ने बुधवार रात फांसी लगा ली। टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया, रवि साड़ी शोरूम में काम करता था। परिवार में मां व तीन बहनें व चार साल का बेटा है। रात १.३० बजे पत्नी दीपमाला से उसका विवाद हो गया। रात में पत्नी घर से कही चली गई। इसके बाद घबरा कर रवि ने फांसी लगा ली। सुबह 7.30 बजे बहन रश्मि ने उसे फांसी पर देखा तो परिजन को बताया। दूसरी ओर हीरा नगर इलाके में सुखलिया निवासी ओमप्रकाश पिता बाबूलाल (52) ने गुरूवार को जहर खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। यहां पर शाम को उनकी मौत हो गई।
Updated on:
07 Jun 2019 11:49 am
Published on:
07 Jun 2019 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
