
इंदौर. वैसे तो नियमानुसार एक व्यक्ति के दो आधार कार्ड हो ही नहीं सकते हैं, एक व्यक्ति एक शहर को छोड़कर दूसरे शहर में भी रहने लगता है, तो उसका आधार नंबर वही रहता है, सिर्फ एड्रेस अपडेट कर दिया जाता है, नाम में भी कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है, लेकिन मध्यप्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक ही व्यक्ति के दो-दो आधार कार्ड है, जिसमें एक आधार पर हिंदू का नाम तो दूसरे पर मुस्लिम नाम है। आईये जानते हैं कैसे पकड़ाया ये मामला।
इंदौर से बेंगलुरु जाने के लिए प्लेन में सवार होने आए यात्री के पास अलग-अलग नाम के दो आधार कार्ड मिले। सीआइएसएफ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसे रिमांड पर लिया है। टीम आरोपी को लेकर राजगढ़ गई है।
एरोड्रम टीआइ संजय शुक्ला के मुताबिक, सीआइएसएफ की सूचना पर मोहसिन (32) पिता बाबू खां निवासी खुजनेरी राजगढ़ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मोहसिन ने इंदौर से बेंगलुरु जाने के लिए टिकट बुक किया था। बुधवार को वह देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर पहुंचा। सीआइएसएफ की टीम ने पहचान प्रमाण पत्र मांगा तो उसने आधार कार्ड दिखाया। एयर टिकट मोहसिन के नाम से था, जबकि उस युवक ने राहुल सिंह के नाम से आधार कार्ड दिखाया। अलग-अलग नाम होने पर सवाल किए तो उसने मोहसिन के नाम से भी आधार कार्ड दिखा दिया। एक व्यक्ति के दो आधार होने पर सीआइएसएफ की टीम ने उसे पकड़ा। पूछताछ के बाद पुलिस को सौँप दिया।
टीआइ शुक्ला के मुताबिक, 20 अगस्त तक रिमांड पर लिया है। आरोपी के पास एक मोहसिन पिता बाबू खान निवासी राजगढ़ तो दूसरा राहुलसिंह पिता अशोकसिंह निवासी तिलकनगर के नाम से आधार कार्ड था। पुलिस तिलकनगर के पते पर पहुंची, लेकिन वहां कोई राहुल सिंह नहीं मिला। आरोपी से पता चला कि वह खुजनेर, राजगढ़ में मोबाइल दुकान का संचालन करता है। उसे पहले बेंगलुरु व फिर वहां से गोवा जाना था। आरोपी ने पहले किसी से आधार कार्ड बनवाने की झूठ बोला और फिर बताया कि अपनी दुकान के कम्प्यूटर से एडिट कर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उसका प्रिंट ले लिया था। इसकी तस्दीक के लिए एक टीम राजगढ़ गई है। आरोपी का तर्क है कि उसे कहीं भी होटल में कमरा बुक कराने में तकलीफ आती थी, इसलिए फर्जी नाम से आधार कार्ड बनवा लिया था और उसका गलत इस्तेमाल कर रहा था। अन्य किसी गलत काम में शामिल होने से वह इनकार कर रहा है।
Published on:
19 Aug 2022 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
