11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजय नगर लूट मामले में बापट चौराहे तक मिले लुटेरों के फुटेज

20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर चुकी है पुलिस

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jul 27, 2018

indore

विजय नगर लूट मामले में बापट चौराहे तक मिले लुटेरों के फुटेज

विजय नगर लूट मामले में बापट चौराहे तक मिले लुटेरों के फुटेज

20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर चुकी है पुलिस

इंदौर. विजयनगर इलाके में बैंक कर्मचारी से लूट के मामले में पुलिस को बापट चौराहे तक लुटेरों के फुटेज मिले हैं। पुलिस को लग रहा है कि एमआर-10 होते हुए बदमाश शहर से बाहर निकले हैं। एमआर-10 टोल नाके के फुटेज पुलिस दिखवा रही है। लवकुश चौराहे पर सिटी सर्विलेंस कैमरे में भी फुटेज देखे जा रहे हैं। आरोपित का सुराग देने वालों पर पुलिस 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर चुकी है।
विजयनगर इलाके में 21 जुलाई को सी-21 माल के सामने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कैशियर रोहित सराफ से 10 लाख रुपए से भरा बैग दो बाइक सवार बदमाश ले भागे थे। मालव परिसर स्थित आईसीआईसीआई बैंक से रुपए लेकर रोहित आया था। बैंक में दो बदमाशों ने उसकी रैकी की थी। विजयनगर पुलिस लूट की जांच में लगी है। पुलिस ने चार संदेही आरोपित के फुटेज भी जारी किए हैं। इनके पश्चिम बंगाल के होने की भी शंका है। रुपए का बैग छीनने के बाद बाइक सवार बदमाश विजयनगर तरफ भागे थे। पुलिस ने इस रूट पर जांच की तो रसोमा से सयाजी होटल चौराहा होते हुए मेघदूत गार्डन के सामने से जाने के फुटेज मिले। इसके बाद पुलिस को बापट चौराहे पर भी सिटी सर्विलेंस कैमरे में बदमाश जाते हुए नजर आए हैं।
विजय नगर थाने की चार टीमें मामले की जांच में जुटी
पुलिस को लग रहा है कि एमआर-10 होते हुए बदमाश शहर से बाहर निकले हैं। एमआर-10 टोल नाके के फुटेज पुलिस दिखवा रही है। लवकुश चौराहे पर सिटी सर्विलेंस कैमरे में भी फुटेज देखे जा रहे हैं। आरोपित का सुराग देने वालों पर पुलिस 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर चुकी है। विजय नगर थाने की चार टीमें मामले की जांच में जुटी हैं।