
विजय नगर लूट मामले में बापट चौराहे तक मिले लुटेरों के फुटेज
विजय नगर लूट मामले में बापट चौराहे तक मिले लुटेरों के फुटेज
20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर चुकी है पुलिस
इंदौर. विजयनगर इलाके में बैंक कर्मचारी से लूट के मामले में पुलिस को बापट चौराहे तक लुटेरों के फुटेज मिले हैं। पुलिस को लग रहा है कि एमआर-10 होते हुए बदमाश शहर से बाहर निकले हैं। एमआर-10 टोल नाके के फुटेज पुलिस दिखवा रही है। लवकुश चौराहे पर सिटी सर्विलेंस कैमरे में भी फुटेज देखे जा रहे हैं। आरोपित का सुराग देने वालों पर पुलिस 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर चुकी है।
विजयनगर इलाके में 21 जुलाई को सी-21 माल के सामने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कैशियर रोहित सराफ से 10 लाख रुपए से भरा बैग दो बाइक सवार बदमाश ले भागे थे। मालव परिसर स्थित आईसीआईसीआई बैंक से रुपए लेकर रोहित आया था। बैंक में दो बदमाशों ने उसकी रैकी की थी। विजयनगर पुलिस लूट की जांच में लगी है। पुलिस ने चार संदेही आरोपित के फुटेज भी जारी किए हैं। इनके पश्चिम बंगाल के होने की भी शंका है। रुपए का बैग छीनने के बाद बाइक सवार बदमाश विजयनगर तरफ भागे थे। पुलिस ने इस रूट पर जांच की तो रसोमा से सयाजी होटल चौराहा होते हुए मेघदूत गार्डन के सामने से जाने के फुटेज मिले। इसके बाद पुलिस को बापट चौराहे पर भी सिटी सर्विलेंस कैमरे में बदमाश जाते हुए नजर आए हैं।
विजय नगर थाने की चार टीमें मामले की जांच में जुटी
पुलिस को लग रहा है कि एमआर-10 होते हुए बदमाश शहर से बाहर निकले हैं। एमआर-10 टोल नाके के फुटेज पुलिस दिखवा रही है। लवकुश चौराहे पर सिटी सर्विलेंस कैमरे में भी फुटेज देखे जा रहे हैं। आरोपित का सुराग देने वालों पर पुलिस 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर चुकी है। विजय नगर थाने की चार टीमें मामले की जांच में जुटी हैं।
Published on:
27 Jul 2018 01:58 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
