scriptसोना-चांदी के रेट में आई नरमी, 10 ग्राम का रेट सुनकर खिलेगा चेहरा | What is the price of 24 carat gold in Indore today | Patrika News
इंदौर

सोना-चांदी के रेट में आई नरमी, 10 ग्राम का रेट सुनकर खिलेगा चेहरा

Gold Price Today: सोना-चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। आज 1 फरवरी 2024 को सोना-चांदी के दाम में थोड़ी नरमी आई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत 58,880 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 61,820 रुपए प्रति 10 ग्राम है। बात चांदी की करें तो चांदी की कीमत 78,000 रुपए प्रति किलो है।

इंदौरFeb 01, 2024 / 11:40 am

Ashtha Awasthi

gold-rate-1000x600.jpg

Gold Price Today

सराफा बाजार में सामान्य कारोबार के बीच ग्राहकी सुस्त रहने से दोनों कीमती धातुओं में नरमी दर्ज की गई। कॉमेक्स पर सोना 2037 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 23.06 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 64100 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 58860 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 73000 व टंच 73150 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 64260 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 72850 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 825 रुपए प्रति नग रहा। रतलाम सराफा. सोना कैडबरी 63,800, स्टैंडर्ड 64,000, जेवराती 62,600 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी चौरसा 73,300, टंच 73,500 रुपए प्रतिकिलो, सिक्का

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध

24 कैरेट का सोना- 99.9 %
23 कैरेट का सोना- 95.8 %
22 कैरेट का सोना- 91.6 %
21 कैरेट का सोना- 87.5 %
18 कैरेट का सोना- 75 %
17 कैरेट का सोना- 70.8 %
14 कैरेट का सोना- 58.5 %
9 कैरेट का सोना- 37.5 %

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है. बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।

Hindi News/ Indore / सोना-चांदी के रेट में आई नरमी, 10 ग्राम का रेट सुनकर खिलेगा चेहरा

ट्रेंडिंग वीडियो