17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में होंगे क्रिकेट World Cup के मैच, बड़े खिलाड़ियों को देखने का मिलेगा मौका

mp news: एमपी के इंदौर में स्थित होल्कर स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। यहां कुल 5 मैच खेले जाएंगे जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड टीम की बड़ी स्टार प्लेयर्स खेलते हुए दिखेंगी। (Women's Cricket World Cup 2025)

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Akash Dewani

Aug 01, 2025

Women's Cricket World Cup 2025 matches holkar stadium indore fixtures mp news

Women's Cricket World Cup 2025 matches to be held at Holkar Stadium, Indore (Image: Social media)

mp news: इंदौर के रजत पाटीदार के नेतृत्व में बेंगलूरु पहली बार आइपीएल चैंपियन बनी। इससे पहले 1956 में महिला क्रिकेटर संध्या अग्रवाल ने भारत की ओर से टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाकर इंदौर को गौरान्वित किया था। अब अक्टूबर में होने वाले वूमन्स वर्ल्ड कप (Women's Cricket ODI World Cup 2025) के 5 मैचों की मेजबानी इंदौर के होल्कर स्टेडियम (holkar stadium) को मिली है। संध्या अग्रवाल से लेकर युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ तक मप्र में महिला क्रिकेट का पक्ष उजला रहा है।

एमपी की लड़कियों ने किया कमाल

मप्र की सीनियर टीम इंडिया विनर है तो जूनियर रनर अप। अब सौया तिवारी से लेकर अनादि तागड़े जैसी युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में दस्तक दे रही हैं। मप्र की तरफ से 14 महिला खिलाड़ी भारतीय सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व कर इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुकी हैं। करीब 10 खिलाड़ियों ने जूनियर स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली मप्र की पहली खिलाड़ी राजेश्वरी ढोलकिया हैं। उन्होंने वनडे और टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

संध्या अग्रवाल ने एमपी महिला क्रिकेट को चमकाया

भारतीय टीम में ज्योत्सना पटेल भी खेली, लेकिन मप्र की महिला क्रिकेट को चमकाने वाली इंदौरी संध्या अग्रवाल रहीं। उनके नाम 1956 में भारत का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर 190 रन बनाने का रिकॉर्ड था, जो 16 साल बाद टूटा। 13 टेस्ट मैच में संध्या अग्रवाल ने चार शतक और चार अर्द्धशतक लगाए थे।

अंडर-19 टीम की सदस्य रहीं

सौया तिवारी, आयुषी शुक्ला, वैष्णवी शर्मा। टीम में दस्तक दे रहीं नई खिलाड़ी: संस्कृति गुप्ता, अनादि तागड़े, आशना पाटीदार, धानी बुछाडे, जिया जेठवा, राहिला फिरदौस, यामिनी बिल्लौरे।

मप्र से इंटरनेशनल खेलने वाली खिलाड़ी

राजेश्वरी ढोलकिया, ज्योत्सना पटेल, संध्या अग्रवाल, रेखा पुनेकर, मिनोती देसाई, रुपांजलि शास्त्री, अरुंधति किरकिरे, बिंदेश्वरी गोयल, बबीता मांडलिक, राजेश्वरी गोयल, निधि बुले, नुजहत परवीन, पूजा वस्त्रकार, सूची उपाध्याय, क्रांति गौड़।

इंदौर में मैच वर्ल्ड कप मैचों का शेड्यूल

  • 1 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड
  • 6 अक्टूबर : न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका
  • 19 अक्टूबर : भारत-इंग्लैंड
  • 22 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड
  • 25 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका