
खुशखबरी : जितनी राशि दी उससे ज्यादा मिलेगा पेट्रोल-डीजल, पंप पर ऐसे लें फायदा
भूपेंद्र सिंह@इंदौर. अब आप प्रदेश में भी विदेशों की तरह खुद से पेट्रोल-डीजल भर सकेंगे। यही नहीं भुगतान से ज्यादा ईंधन भी मिलेगा। गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी और भुगतान के मैसेज के जरिए बिल भी मिलेगा। इंदौर के कई पेट्रोल पंपों पर यू फील सिस्टम लागू हो गया है, जो नए साल के तोहफे की तरह है। एमपीडी ऑटोमेशन तकनीक के तहत पेट्रोलियम कंपनी बीपीसीएल ने अपने पेट्रोल पंपों पर इसे लागू किया है। अधिकारियों का कहना है कि इससे पारदर्शिता बनी रहेगी। इस सिस्टम का लाभ ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को ही मिलेगा।
ऐसे काम करता है सिस्टम
बीपीसीएल का एक क्यूआर कोड है। किसी भी यूपीआइ ऐप से स्कैन कर पेमेंट किया जा सकता है। पेमेंट करने के बाद ग्राहक के मोबाइल पर लिंक आएगी। इस लिंक को ओपन करने पर एक क्यूआर कोड मिलेगा। एपोंस मशीन से क्यूआर कोड स्कैन करते ही पेट्रोल मशीन में राशि अपने आप दर्ज हो जाएगी। इसके बाद गाड़ी के टैंक में नोजल डालकर पेट्रोल-डीजल भरा जा सकता है। शहर में बीपीसीएल के 70 पेट्रोल पंप है। अधिकांश में ये सुविधा है। अभी यहां एक कर्मचारी भी तैनात है।
ये फायदे
- इस सिस्टम से सीधे मोबाइल पर मैसेज के जरिए ई-बिल मिलेगा।
- इस सिस्टम से पेट्रोल लेने पर 0.4 प्रतिशत अतिरिक्त राशि का ईंधन दिया जा रहा है।
- गलती से ज्यादा भुगतान हो गया हो तो पैसा तत्काल वापस हो जाएगा
- कर्मचारी कम ईधन नहीं भर पाएगा क्योंकि मशीन में ऑटोमेटिक सेट हुई राशि से कम पेट्रोल-डीजल डाला तो बाकी राशि वापस हो जाएगी।
Published on:
31 Dec 2022 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
