उद्योग जगत

कोरोना के लिए Wipro चीफ Azim Prem ने दिया अब तक का सबसे बड़े दान

अजीम प्रेम जी ने कोरोना के लिए दिया 1125 करोड़ रूपए का दान पहले उड़ी थी दान देने की अफवाह अब तक का सबसे बड़ा दान दिया है अजीम प्रेम जी ने

less than 1 minute read
Apr 01, 2020
Azim Premji

नई दिल्ली: कोरोना से जंग में जब सभी पूंजीपति देश के लिए अपनी तिजोरी खोल रहे थे तब विप्रो चीफ अजीम प्रेम जी ( wipro chairman Azim Premji ) के सबसे ज्यादा ( 50000 करोड़ ) के दान देने की झूठी खबर वायरल हुई । खैर वो खबर तो कोरी अफवाह थी लेकिन अब सच में अजीम प्रेम जी ने डोनेशन का ऐलान किया है। 1125 करोड़ रूपए के दान के साथ अजीम प्रेम जी अब तक के सबसे बड़े दानी बनकर सामने आए हैं।

विप्रो लिमिटेड, विप्रो इंटरप्राइजेज और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ( azim premji foundation ) मिलकर 1125 करोड़ रुपए डोनेट कर रहे हैं । इस डोनेशन में विप्रो लिमिटेड 100 करोड़, विप्रो इंटरप्राइजेज 25 करोड़ और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 1000 करोड़ रुपए दे रहे हैं। आपको बता दें कि अज़ीम प्रेमजी का नाम दुनिया के 9 सबसे बड़े दानवीरों में शामिल है।

इसके पहले 50 हजार करोड़ रुपए दान करने की खबर भी पूरी तरह से गलत नहीं है क्योंकि विप्रो चीफ ने ये दान दिया था लेकिन पिछले साल.

कोरोना की लड़ाई में रतन टाटा, मुकेश अंबानी गौतम अडानी जैसे उद्योगपतियों से लेकर अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर जैसे सेलेब्स का नाम सामने आ चुका है ।

Updated on:
02 Apr 2020 08:39 am
Published on:
01 Apr 2020 04:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर