जेट एयरवेज बुधवार को अपनी 10 लाख इकनॉमी क्लास टिकटों के लिए सीमित समय के लिए 25 प्रतिशत की छूट लेकर आई है
नई दिल्ली। जेट एयरवेज
बुधवार को अपनी 10 लाख इकनॉमी क्लास टिकटों के लिए सीमित समय के लिए 25 प्रतिशत की
छूट लेकर आई है। ये छूट सिर्फ घरेलू उड़ानों के लिए ही है। जेट एयरवेज भारत भर में
51 स्थलों को ऑपरेट करता है।
जेट एयरवेज ने बताया कि चार दिनों के इस मेगा
फेयर ऑफर के लिए 27 मई से 30 मई तक टिकट बुक होंगी। जोकि 15 जून से 15 अक्टूबर तक
के लिए वैध होगी। ये ऑफर ए यरलाइन के डोमेस्टिक नेटवर्क की इकनॉमी क्लास की यात्रा
के लिए ही वैध है।
साथ ही जेट एयरवेज ने बताया कि ये ऑफर "पहले आओ पहले पाओ"
पर आधारित है। ऑफर ग्रुप बुकिंग के लिए नहीं है और कंपनी का कोई भी कर्मचारी इस
भारी छूट का फायदा नहीं उठा सकते।