scriptPeople are coming to sell old gold, not new... the mood of the market is changing | नया नहीं, पुराना सोना बेचने के लिए आ रहे है लोग... बदल रहा बाजार का मिजाज | Patrika News

नया नहीं, पुराना सोना बेचने के लिए आ रहे है लोग... बदल रहा बाजार का मिजाज

locationजयपुरPublished: Jun 15, 2023 09:41:46 am

पहले लोग एक्सचेंज के लिए पुराना सोना बेचने आते थे, लेकिन अब फायदे के लिए बेच रहे हैं।

नया नहीं, पुराना सोना बेचने के लिए आ रहे है लोग... बदल रहा बाजार का मिजाज
नया नहीं, पुराना सोना बेचने के लिए आ रहे है लोग... बदल रहा बाजार का मिजाज

पहले लोग एक्सचेंज के लिए पुराना सोना बेचने आते थे, लेकिन अब फायदे के लिए बेच रहे हैं। सोने की लगातार बढ़ रही कीमत के कारण पुराने सोने की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोना लेने वालों की तुलना में सोना बेचने वालों की संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि पहले रोजाना दो से तीन ग्राहक सोना बेचने आते थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर आठ से दस हो गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.