19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीरव मोदी घोटाले ने तोड़ी पीएनबी की कमर, पांच गुना घटा मुनाफा

नीरव मोदी घोटाले के कारण चर्चा में आए सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक पीएनबी को वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही में बड़ा घाटा हुआ है।

2 min read
Google source verification
PNB

नई दिल्ली। नीरव मोदी घोटाले के कारण चर्चा में आए सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही में 13416.91 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। बैंक ने मंगलवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में उसने 261.90 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया था। गत 31 मार्च को समाप्त तिमाही में बैंक की कुल आय 12945.68 करोड़ रुपए रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह राशि 14989.33 करोड़ रुपए रही थी। इस दौरान उसकी ब्याज आय 11384.63 करोड़ रुपए रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में यह राशि 11886.53 करोड़ रुपए रही थी।

एनपीए बढ़कर 86620 करोड़ के पार पहुंचा

बैंक की ओर से कहा गया है कि सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में भारी बढोतरी हुई है और यह मार्च 2017 में 55370.45 करोड़ रुपए था, जो इस वर्ष मार्च में बढ़कर 86620.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान शुद्ध एनपीए भी 32702.11 करोड़ रुपए से बढ़कर 48684.29 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस तरह सकल एनपीए 12.53 फीसदी से बढ़कर इस वर्ष मार्च में 18.38 फीसदी पर और शुद्ध एनपीए 7.81 फीसदी से बढ़कर 11.24 फीसदी पर पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि करोड़पति ज्वेलरी डिजाइनर नीरव मोदी घोटाला जनवरी मार्च तिमाही में सामने आया था और इस कांड में कुल मिलाकर बैंक का 14356.84 करोड़ रुपए फंसा हुआ है।

कर्नाटक बैंक को 325 करोड़ रुपए का घाटा

निजी क्षेत्र के बैंक, कर्नाटक बैंक का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष में घटकर 325.61 करोड़ रुपए रहा। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय फाइलिंग ने कर्नाटक बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में उसने कुल 325.61 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है, जोकि इसके पिछले वित्त वर्ष में 452.26 करोड़ रुपए रहा था। बैंक ने कहा कि 31 मार्च 2018 को खत्म हुए वित्त वर्ष में उसकी आय 6,378.09 करोड़ रुपए रही है, जबकि 31 मार्च 2017 को खत्म वित्त वर्ष में उसे 5994.74 करोड़ रुपए की आय हुई थी। बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2018 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए 3 रुपए प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया है।