इस तरह काम करेगा टाटा ग्रुप
टाटा ग्रुप की ओर से जारी बयान में ब्रांड फाइनेंस के CEO डेविड हेग ने कहा है कि, ‘2019 में टाटा के ब्रांड वैल्यू में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई। यह इकलौता भारतीय ब्रांड है जो टॉप 100 ग्लोबल ब्रांड्स की लिस्ट में है।’ इस संदर्भ में टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि, ‘टॉप 100 में होने की वजह से हमें ग्लोबल स्तर पर अपने कारोबार को सामाजिक रूप से जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ाने का प्रोत्साहन मिलेगा। हम इनोवेशन और एंटरपेन्योरशिप के जरिए अनोखेपन का प्रयास करते रहेंगे।’
टाटा की उपलब्धियां
आपको बता दें कि टाटा ग्रुप साल 1868 में एक ट्रेडिंग फर्म से शुरू हुआ था, जिसने देश को पहली बड़ी स्टील कंपनी, पहला लग्जरी होटल और पहली देसी कंज्यूमर गुड्स कंपनी दी थी। इसके साथ ही देश की पहली एविएशन कंपनी टाटा एयरलाइंस की शुरुआत करने वाला भी टाटा ग्रुप ही था। बाद में इस एयरलाइंस का नाम एयर इंडिया हो गया। साल 1991 में जब रतन टाटा इस ग्रुप के मुखिया बने, तब टाटा समूह ने टेटली टी का अधिग्रहण किया और बॉस्टन में ज्वाइंट वेंचर के तौर पर इन्श्योरेंस कंपनी भी शुरू की। इतना ही नहीं, उन्होंने यूरोप में भी अपना बिजनेस बढ़ाया। टाटा की वजह से ही भारत इस्पात संयंत्र बनाने वाला एशिया का पहला देश बना था।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।