आईडीप्रूफ देने पर ही मिलेगी शराब- कंपनी ने ऑनलाइन ऑर्डर को एक्सेप्ट करने के लिए कई तरह की शर्ते रखी है। कंपनी शराब की डिलीवरी के लिए आबकारी विभागों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का ख्याल रखा जा सके। दूसरे शब्दों में कहें तो कंपनी ने लोगों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हुए शराब ऑर्डर ( Alcohol order ) के लिए कई सारे नियम बनाए हैं और उनका पालन करने के बाद ही लोगों को शराब डिलीवर की जाएगी।
Zomato ने बयान में कहा है कि ऑर्डर देने के साथ ही उम्र की जांच भी होगी। यूजर्स ( ZOMATO USERS ) को एक वैध आईडी प्रूफ ( ID PROOF ) अपलोड करना होगा इसके बाद ही उन्हें ऑर्डर मिल पाएगा, आर्डर देने के वक्त डिलीवरी पार्टनर इस आईडी को चेक करेगा और सही मिलने पर ही शराब डिलीवर की जाएगी।
वाइन शॉप्स नाम की यह सेवा Zomato APP के होम पेज पर उपलब्ध होगी और यूजर्स को लिस्टेड खुदरा विक्रेताओं से किसी भी उत्पाद को खरीदने और इसे अपने वहां आर्डर करने की अनुमति देगी।
कंपनी की इस सुविधा के बारे में बात करते हुए Zomato के उपाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि, ‘हम ओडिशा में अपने यूजर्स की सेवा से खुश हैं जो अब किराने और खाद्य वितरण के अलावा शराब प्राप्त करने के लिए Zomato का उपयोग कर सकते हैं।’