
BBCI Saurav President Ganguly
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को आईपीएल के अगले 5 सालों के लिए मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) की बिक्री प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। बता दें कि आईपीएल के 2023 से 2027 के 5 सीजन के लिए मीडिया ब्रॉडकास्ट अधिकार रिकॉर्ड 48390 करोड़ में बेचे गए। अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट इतिहास की एक सबसे महंगी क्रिकेट लीग बन गई है बीसीसीआई (BCCI) की यह डील होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav ganguly) को उम्मीद है कि आईपीएल अगले आने वाले सालों में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। गांगुली का मानना है कि आईपीएल अब बेहतर और बड़ा होगा
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए दी जानकारी
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल मीडिया राइट्स पर बात करते हुए कहा कि इतनी बड़ी नीलामी होने के बाद अब आईपीएल और आगे बढ़ेगा साथ ही बेहतर भी होगा। आपको बता दें कि अगले 5 सालों में बीसीसीआई को आईपीएल के एक मैच से लगभग 118 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई होगी। इसका मतलब यह है कि ब्रॉडकास्ट अधिकारों से होने वाली कमाई के आधार पर आईपीएल दुनिया की कई बड़ी खेल लीग से भी बड़ी हो गई है।
यह भी पढ़ें - साउथ अफ्रीका के खिलाफ Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे
गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा 'बेशक हम इसे आगे ले जाने की कोशिश करेंगे और क्रिकेट फैंस का अनुभव बेहतर करने के लिए रिसोर्स को विकसित करेंगे। इस दौरान कई नए स्टेडियम बने हैं, देश का मूलभूत ढांचा बड़ा है। हम कई स्टेडियमों को दोबारा बनवाएंगे और आईपीएल के अगले साल बिल्कुल ही अलग स्तर पर क्रिकेट फैंस को रोमांच देने की कोशिश करेंगे।'
यह भी पढ़ें - 3 गेंदबाज जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ सकते हैं
Updated on:
15 Jun 2022 05:30 pm
Published on:
15 Jun 2022 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
