script3 गेंदबाज जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ सकते हैं | These cricketers can break muttiah muralitharan 800 test wickets recor | Patrika News

3 गेंदबाज जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ सकते हैं

locationनई दिल्लीPublished: Jun 14, 2022 03:59:16 pm

Submitted by:

Mohit Kumar

टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम है। टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन ने 800 विकेट झटके हैं, इस आर्टिकल में जानिए उनके इस रिकॉर्ड को कौन तोड़ सकता है

muttiah_muralitharan_news.jpg

Muttiah Muralitharan

विश्व क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन एक दिग्गज गेंदबाज रहे हैं। वह क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट (800) लेने वाले गेंदबाज हैं। वह विश्व के उन चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल थे, जिनकी गेंदबाजी को आसानी से कोई भी बल्लेबाज पढ़ नहीं सकता था। मुरली की गेंदे इस कदर, उनके इशारों पर नाचतीं थी कि बल्लेबाज आश्चर्यचकित रह जाते थे। इसलिए यह गेंदबाजी में काफी किफायती साबित होते थे। लेकिन इस आर्टिकल में जानिए मुथैया मुरलीधरन द्वारा लिए गए टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड 800 विकेटों को कौन से गेंदबाज तोड़ सकते हैं
1) जेम्स एंडरसन (James Anderson)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) मौजूद है। उन्होंने अभी तक 171 टेस्ट मैच खेलें है और उनकी उम्र मात्र 39 साल है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में जेम्स एंडरसन जिस प्रकार से विकेट निकाल रहे हैं उसे देखकर लगता है कि वह है जल्द ही इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन के नाम 650 विकेट दर्ज हैं।
james_anderson.jpg
2) स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन के ही साथी और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) मौजूद है। स्टुअर्ट ने इंग्लैंड के लिए 153 टेस्ट मैच खेले हैं, वही इतने ही मैचों में 544 विकेट अपने नाम किए हैं। स्टुअर्ट की उम्र मात्र 35 साल है। अगर वह अपनी फिटनेस को मेंटेन रखते हैं तो वह भविष्य में मुरलीधरन द्वारा लिए गए 800 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
stuart_broad.jpg
3) रविंद्रचरन अश्विन (Ravindracharan ashwin)

लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविंद्रचरन अश्विन ( Ravindracharan ashwin) आते हैं। अश्विन ने अभी मात्र 86 टेस्ट मैच ही खेले हैं और इस दौरान वह 442 विकेट निकाल चुके हैं। वह अभी भी भारत के लिए टेस्ट मैच में एक्टिव है, जिसे देख कर लग रहा है कि अगर वह 5 साल भारत के लिए और टेस्ट क्रिकेट खेल लेते हैं तो वह है मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।
ravindracharan_ashwin_in_test_match.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो