
बायो बबल में कई खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजियों के सपोर्ट स्टाफ के संक्रमित होने के बाद IPL 2021 को बीसीसीआई ने बीच में ही स्थगित कर दिया। अब बीसीसीआई के सामने टूर्नामेंट के बचे हुए मैच कराने की चिंता है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने आईपीएल के पुराने बकाया पैसों का मामला उठाया है। दरअसल,ब्रैड हॉज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आईपीएल 2011 के सीजन में कोच्चि टस्कर्स केरला के लिए दी गई उनकी सर्विस का बकाया चुकाने के लिए कहा है। हॉज ने ट्विटर पर लिखा कि खिलाड़ियों का अभी भी 35 फीसदी बकाया अभी भी बचा है। यह पैसा 10 साल पहले कोच्चि के लिए खेलते हुए मिलना था।
बीसीसीआई से टैग कर पूछा
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने बीसीसीआई को टैग करते हुए ट्वीट कर पूछा कि क्या बीसीसीआई अब निष्कासित कोच्चि टस्कर्स केरला से इंडियन प्रीमियर लीग के 2010 चरण में प्रतिनिधित्व के लिए उनकी बकाया राशि का पता कर पाया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि क्या यह राशि मिलने की कोई उम्मीद है। ब्रैड हॉज ने कोच्चि टस्कर्स की तरफ से आईपीएल खेला था। इसमें उन्होंने 14 मैचों में 35.63 के औसत से 285 रन बनाए थे। कोच्चि टस्कर्स ने 2010 में हुई नीलामी में हॉज को 4,25,000 डॉलर में खरीदा था।
एक सीजन के बाद ही निलंबित हो गई थी टीम
वहीं बीसीसीआई ने कोच्चि टस्कर्स को एक सीजन के बाद ही निलंबित कर दिया था। इसी वजह से कोच्चि आईपीएल के 2012 के सीजन में भाग नहीं ले सकी थी। कोच्चि को इसलिए निलंबित किया गया था क्योंकि उनके मालिक फ्रेंचाइजी फीस के 10 फीसदी बैंक गारंटी का भुगतान नहीं कर सके थे। बताया जाता है कि कोच्चि को 1550 करोड़ रूपये में खरीदा गया था। वहीं मालिक को बैंक गारंटी के रूप में 156 करोड़ रूपये प्रति वर्ष देने थे, लेकिन वे इसका भुगतान नहीं कर सके थे।
हॉज ने भारतीय महिला टीम की खबर पर दी प्रतिक्रिया
ब्रैड हॉज एक अखबार में छपी खबर पर अपना रिएक्शन दे रहे थे, जिसमें बताया गया था कि भारतीय महिला टीम को बीसीसीआई से 5,50,000 डॉलर की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की पुरस्कार राशि नहीं मिली है। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए हॉज ने अपनी बात भी रखी।
Published on:
25 May 2021 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
