
Four occasions in IPL history when player won the match by hitting a six
IPL 2022 : आईपीएल का 16 वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच, ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में रोमांच अपनी चरम सीमा पर था जहां आखिरी गेंद पर गुजरात ने 6 विकेट से पंजाब को हरा दिया। गुजरात टाइटंस जीत की है ट्रिक लगाकर 6 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है। मैच का हाल बताए तो पंजाब ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमन गिल (96 रन, 59 गेंद) की पारी और आखिरी ओवर में जब जब गुजरात को जीत के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 12 रनों की दरकार थी। तब राहुल तेवतिया ने दोनों गेंदों पर सिक्स लगा कर 6 विकेट से जीत हासिल की। आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में यह चौथी बार है जब आखिरी बॉल पर जीत के लिए चाहिए थे 5 से 6 रन और किसी खिलाड़ी ने सिक्स लगाकर मैच जिताया हो।
सबसे पहले चेन्नई के ब्रावो ने सिक्स लगा जिताया था मैच
बता दें कि आईपीएल इतिहास में यह कारनामा सबसे पहली बार साल 2012 में हुआ था। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच खेला गया था। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाये थे और चेन्नई ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई किया था। इस मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिये महज 9 रनों की जरूरत थी। लेकिन रजत भाटिया की शानदार गेंदबाजी के कारण चेन्नई को जीत के लिये आखिरी गेंद पर 5 रन बनाने थे और ड्वेन ब्रावो ने रजत भाटिया की आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई थी।
दूसरी बार धोनी ने अक्षर पटेल को जड़ा था सिक्स
दूसरी बार आखिरी बॉल पर सिक्स लगाकर मैच जिताने का कारनामा 2016 में देखने को मिला था। यह मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस के साथ हुआ था। यह वही साल था जब 2 साल का निलंबन झेल रही राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे थे। इस मैच में धोनी पुणे की ओर से खेल रहे थे। पंजाब के दिए हुए 173 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे को आखिरी ओवर में 23 रनों की दरकार थी। और धोनी के सामने अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर का हाल बताए तो पहली गेंद पर कोई रन बना, दूसरी गेंद पर वाइड के रूप में एक रन मिला दूसरी गेंद पर धोनी ने सिक्स लगा दिया, तीसरी गेंद डॉट रही। अब पुणे को आखिरी 3 गेंदों पर 16 रन की दरकार थी लेकिन धोनी ने चौथी गेंद पर चौका और आखिरी दोनों गेंदों पर सिक्स लगाकर पुणे को जीत दिला दी थी।
तीसरी बार यह कारनामा केएस भारत ने किया
आईपीएल में यह कारनामा हमें पिछले सीजन भी देखने को मिला। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने 19 ओवर में 150 रन बना लिए थे और आखिरी ओवर में जीत के लिये बैंगलोर को 15 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर का हाल बताए तो क्रीज पर थे ग्लेन मैक्सवेल और केएस भरत तो दिल्ली की तरफ से आखिरी ओवर करने आए आवेश खान। मैक्सवेल ने पहली 3 गेंदों में 7 रन बनाए थे और अगली 3 गेंदों पर जीत के लिये उसे 8 रन चाहिए थे, लेकिन आवेश खान ने चौथी गेंद स्लॉट पर फेंकी लेकिन उस पर भरत कोई रन नहीं बना पाए। पांचवी गेंद पर मिस फील्डिंग के चलते 2 रन आ गये और आखिरी गेंद पर जीत के लिये 6 रनों की जरूरत थी और केएस भरत ने आवेश खान की गेंद पर सिक्स लगाकर बैंगलोर को जीत दिला दी थी।
चौथी बार आईपीएल 2022 में हुआ यह कारनामा
चौथी बार यह कारनामा आईपीएल 2022 के 16 वें मैच में हुआ। जब पंजाब के दिए हुए 190 रनों का पीछा करते हुए, गुजरात को आखिरी 2 गेंदों में 12 रनों की जरूरत थी। वैसे किसी भी नए बल्लेबाज के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाना आसान नहीं होता। लेकिन गुजरात के खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने असंभव दिखने वाला कारनामा कर दिखाया और लगातार 2 गेंदों पर 2 सिक्स लगाकर गुजरात टाइटंस की झोली में जीत डाल दी।
यह भी पड़े - जब साथ खिलाड़ी ने चहल को 15 मंजिल से लटकाया....
Updated on:
09 Apr 2022 01:44 pm
Published on:
09 Apr 2022 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
