2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं आईपीएल 14 तक के ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर, देखें पूरी लिस्ट…..

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो चुकी है। टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। अभी तक आईपीएल में 18 मैच खेले जा चुके हैं।

2 min read
Google source verification
full list of all season Orange and Purple cap holders till IPL 14

full list of all season Orange and Purple cap holders till IPL 14


IPL 2022 :
आईपीएल भारत के साथ-साथ विश्व के एक प्रतिष्ठित टी ट्वेंटी लीग है। जिसमें बल्लेबाजों का हमेशा से बोलबाला रहता है, लेकिन यह पूरी तरीके से सच नहीं है। हमें इस लीग में कई करिश्माई गेंदबाज देखने को मिले हैं, जो अपने प्रदर्शन से गेम का रुख बदल देते हैं (जैसे लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, राशिद खान) लेकिन फटाफट क्रिकेट के इस दौर में गेंदबाज से ज्यादा मौके बल्लेबाज के पास होते हैं और वह अपनी पावर हिटिंग की बदौलत गेंदबाज की लाइन और लेंथ को आसानी से बिगाड़ सकते हैं। लेकिन फिर भी यह खेल गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों का है। वैसे आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो (172 विकेट) ने लिए हैं और रनों की बात करें तो विराट कोहली (6371 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

आईपीएल में दिग्गजों ने खेला क्रिकेट

आपको बता दें कि आईपीएल में विश्व क्रिकेट के बहुत से दिग्गजों ने क्रिकेट खेला है जिसमें रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, शोएब अख्तर, एंड्रयू सायमंड्स, माइक हसी जैक कैलिस, शॉन टैट, केविन पीटरसन, एबी डीविलियर्स क्रिस गेल, डेनियल विटोरी, रॉस टेलर इत्यादि। कई मर्तबा यह दिग्गज खिलाड़ी भी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शामिल हुए थे वैसे आपको बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाता है उसे ऑरेंज कैप और जो सबसे ज्यादा विकेट लेता है उसे पर्पल कैप के खिताब से नवाजा जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल के अभी तक संपन्न हुए 14 सीजन सीजन के ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर के नाम बताने जा रहे हैं।

ऑरेंज कैप विनर (2008 से 2021 तक)

2008 शॉन मार्श 616 रन
2009 मैथ्यू हेडन 572 रन
2010 सचिन तेंदुलकर 618 रन
2011 क्रिस गेल 608 रन
2012 क्रिस गेल 733 रन
2013 माइक हसी 733 रन
2014 रोबिन उथप्पा 660 रन
2015 डेविड वॉर्नर 562 टन
2016 विराट कोहली 973 रन
2017 डेविड वॉर्नर 641 रन
2018 केन विलियमसन 735 रन
2019 डेविड वॉर्नर 692 रन
2020 केएल राहुल 670 रन
2021 ऋतुराज गायकवाड 635 रन
2022 अभी घोषणा बाकी

ऑरेंज कैप विनर (2008 से 2021 तक)

2008 सोहेल तनवीर 22 विकेट
2009 आरपी सिंह 23 विकेट
2010 प्रज्ञान ओझा 21 विकेट
2011 लसिथ मलिंगा 28 विकेट
2012 मोर्ने मोर्कल 25 विकेट
2013 ड्वेन ब्रावो 32 विकेट
2014 मोहित शर्मा 23 विकेट
2015 नवीन ब्रावो 26 विकेट
2016 भुवनेश्वर कुमार 23 विकेट
2017 भुवनेश्वर कुमार 26 विकेट
2018 एंड्रयू टाय 24 विकेट
2019 इमरान ताहिर 26 विकेट
2020 कगिसो रबाडा 30 विकेट
2021 हर्षल पटेल 32 विकेट
2022 अभी घोषणा बाकी

यह भी पड़े - आईपीएल इतिहास के चार मौके जब जीत के लिए आखिरी बॉल पर चाहिए थे 5 से 6 रन और खिलाड़ी ने सिक्स लगाकर जिताया मैच.....