28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022: ये रहे इस सीजन के 4 बड़े विवाद, एक में तो हाथपाई तक की आ गयी थी नौबत

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) अब समाप्त जो गया है। यह सीजन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खास रहा। इस सीजन गुजरात ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हराकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। साथ ही गुजरात ने अपना पहला सीजन ही खेलते हुए आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। यह आईपीएल का 15वां सीजन न सिर्फ रोमांचक रहा, बल्कि विवादास्पद भी रहा। तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ IPL 2022 के 4 बड़े सबसे बड़े विवाद पेश कर रहें है। जिन्होंने मीडिया सुर्खियां बटोरी

2 min read
Google source verification
ipl_2022_controveries.jpg

IPL 2022 Controveries / Photo Credit- IPL

ये भी पढ़ें - न बिरयानी, न सरसों का साग, इस भारतीय डिश के दीवाने हैं कागिसो रबाडा

1) पांड्या का शमी पर चिल्लाना -

आईपीएल 2022 में कुछ ऐसा भी देखने को मिलेगा, किसी ने सोचा नही था। जब एक जूनियर खिलाड़ी किसी सीनियर खिलाड़ी के ऊपर चिल्लाता हुआ नजर आएगा। हमें यह देखने को मिला जब 15 अप्रैल को गुजरात का मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था। इस मैच में जब गुजरात हार रही थी तो हार्दिक पांड्या टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद शमी पर चिल्लाते दिखे। पारी के 13वें ओवर के दौरान पांड्या की गेंद पर मोहम्मद शमी से राहुल त्रिपाठी का एक कैच छूट गया। यह कप्तान हार्दिक पांड्या से सहन नहीं हुआ और वह शमी पर चिल्लाते हुए दिखे।


2) No Ball विवाद -

आईपीएल 2022 में यह विवाद बहुत ज्यादा चर्चा में रहा क्योंकि इस वजह से एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार झेलनी पड़ी थी। यह विवाद दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में हुआ। इस मैच में क्रिकेट प्रेमियों को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब पंत ने अपने बल्लेबाजों को मैदान छोड़ने का इशारा किया। हुआ यूं कि दिल्ली को राजस्थान के खिलाफ अंतिम ओवर में जीत के लिए 36 रन चाहिए थे। बैटिंग कर रहे रोवमैन पॉवेल ने पहली तीन गेंदों पर ओबेद मैकॉय को तीन छ'क्के मारे। ओवर की तीसरी गेंद कमर के ऊपर से जा रही थी और पॉवेल ने ऑन फील्ड एम्पायर से पूछा कि क्या ये नो-बॉल है। लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर ने दिल्ली के पक्ष में फैसला नहीं सुनाया, तो रिषभ पंत ने अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने के लिए कहा। गौरतलब है कि दिल्ली इस मैच को हार गई और पंत को उनके व्यवहार के काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। साथ ही इस मैच में अंपायरिंग पर भी सवाल उठे थे।


3) हर्षल पटेल और रियान पराग का झगड़ा -

IPL 2022 के 39वें मैच के दौरान दो खिलाड़ी रियान पराग और हर्षल पटेल बीच मैदान में ही भिड़ गए। इस दौरान दोनों की बीच काफी बड़ी बहस हो गई थी। हुआ यूं कि जब रियान पराग ने पटेल के आखिरी ओवर में 18 रन बनाए बनाए थे। इस ओवर में पराग ने डीप मिडविकेट बाउंड्री पर पटेल को चौका जड़ा। इससे हर्षल पटेल काफी ज्यादा निराश दिखे। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। बता दें कि जब यह मैच खत्म हुआ तो दोनों ने एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया।


4) कोहली का सस्पेंस आउट विवाद -

विराट कोहली की खराब फॉर्म के अलावा, इस सीजन उनका मुंबई के खिलाफ सस्पेंस आउट होना भी विवादों का काफी बड़ा हिस्सा रहा। बता दें कि इस सीजन कोहली तीन बार शून्य पर आउट हो गए हो गए थे। कोहली का आउट सस्पेंस विवाद मुंबई इंडियंस के सामने आया, उन्हें इस मैच में एक गलत तरीके से आउट दिया गया। बता दें कि वह 36 गेंदों में 48 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी बॉलर की अपील पर ऑन फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। लेकिन कोहली द्वारा रिब्यू लिया तो थर्ड एंपायर को ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला, जिससे कि एलबीडब्ल्यू आउट दिया जा सके। लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने फैसले को बरकरार रखा। इसके बाद विराट कोहली काफी ज्यादा गुस्से में देखें और उन्हें वापस डगआउट लौटना पड़ा।