5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला धांसू फिनिशर, एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप में मचा सकता है तबाही

भारतीय क्रिकेट टीम को मैच खत्म करने के लिए एक नया सितारा मिल गया है। आईपीएल 2022 में इस खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए अपनी टीम के लिए कई मैच फिनिश किए, साथ ही यह अब भारतीय टीम में धोनी की कमी पूरा करता हुआ नजर आएगा

2 min read
Google source verification
india south africa t20 no bio bubble confirms jay shah bcci

खिलाड़ियों को राहत

आईपीएल 2022 का सत्र अब खत्म हो चुका है, लेकिन इस सीजन कई युवा सितारे देखने को मिले। इसी बीच भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (dinesh karthik) ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के लिए कई मौकों पर मैच फिनिश किए और अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को मैच जिताने में मदद की। उनके लाजवाब प्रदर्शन के चलते ही, हाल में ही साउथ अफ्रीका (Ind vs Sa) के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए चुना गया है। अगर वह इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें एशिया कप 2022 और टी-20 विश्व कप 2022 के लिए भी चुना जा सकता है

ये भी पढ़ें - IND vs SA: इन 3 बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

कार्तिक धोनी की तरह करेंगे मैच फिनिश -

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 दिनेश कार्तिक के लिए काफी शानदार रहा। कार्तिक ने आरसीबी (RCB) के लिए IPL 2022 में खेले गए 16 मैचों में 55 की शानदार औसत से 330 रन बनाए, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा। वह कई मौकों पर आरसीबी के लिए शानदार मैच फिनिश करते हुए नजर आए और अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है तो वह टीम इंडिया को भी सीरीज जिताने में मदद कर सकते हैं। गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अब 4 महीने का समय बचा है। सेलेक्टर्स जल्दी से खिलाड़ियों के बारे में फैसला करना चाहेंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज एक अनौपचारिक टीम ऑडिशन है। जिसमे दिनेश कार्तिक समेत कई युवा खिलाड़ी नए जोश के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।

कुछ ऐसा रहा है कार्तिक का इंटरनेशनल करियर -

भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने तीनों फॉर्मेट में खेल दिखाया है। कार्तिक ने 26 टेस्ट मैचों में 1025, 94 वनडे मुकाबलों में 1752 और 32 टी ट्वेंटी मुकाबलों में 399 रन बनाए हैं। वही कार्तिक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और वनडे में 9 अर्धशतक दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें - 'गति आपकी मदद नही कर सकती' Umran Malik पर पाकिस्तानी पेसर ने दिया चौंकाने वाला बयान