23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL-12: विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने तोड़ा वार्नर का रिकॉर्ड, बनाया सबसे तेज 4000 रन

क्रिस गेल के नाम आईपीएल में दर्ज हुआ सबसे तेज चार हजार रन बनाने का रिकॉर्ड। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के नाम दर्ज था यह रिकॉर्ड। गेल ने 112 पारियों में जबकि वार्नर ने 114 पारियों में हासिल किया था यह लक्ष्य।

less than 1 minute read
Google source verification
क्रिस गेल

IPL-12: विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने तोड़ा वार्नर का रिकॉर्ड, बनाया सबसे तेज 4000 रन

जयपुर। अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया के गेंदबाजों में खौफ पैदा कर चुके वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। 39 वर्षीय गेल आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल के 12वें संस्करण में सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

IPL-12: गेल के तूफान में उड़ा राजस्थान रॉयल्स, किंग्स XI पंजाब ने 14 रनों से हराया

112 पारियों में हासिल की यह उपलब्धि

बता दें कि मैच से पहले गेल के नाम 3994 रन थे और उन्होंने मैच में उतरने के बाद छह रन बनाते ही आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन पूरे कर लिए। गेल ने मैच में 47 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रन बनाए। गेल ने 112 पारियों में खेलते हुए 4000 रन पूरे किए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 114 पारियों में अपने चार हजार रन पूरे किए थे। भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने 128 पारियों में, जबकि सुरेश रैना और गौतम गंभीर ने 140-140 पारियों में अपने 4000 रन पूरे किए थे।

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.