29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL-12 : किसी हाल में लगातार पांचवीं हार नहीं चाहेंगे विराट, कोलकाता भी जीत के लिए लगाएगी जोर

लगातार चार मैच हार चुकी बेंगलोर को जीतने को बेताब विराट के लिए साख बचाने का भी प्रश्न केकेआर के बल्लेबाज और गेंदबाज फॉर्म में

3 min read
Google source verification
virat kohli dinesh kartik

IPL-12 : किसी हाल में लगातार पांचवीं हार नहीं चाहेंगे विराट, कोलकाता भी जीत के लिए लगाएगी जोर

बेंगलूरु : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-12) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) जब अपने होम ग्राउंड बेंगलूरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जब शुक्रवार को भिडेगी तो उसकी नजर सिर्फ जीत पर होगी। वह लगातार शुरुआती चार मैच हार कर मुश्किल में है और उसे अगर प्ले ऑफ तक जाना है तो उसकी राह सिर्फ जीत ही खोल सकता है। इसके अलावा यह विराट कोहली के लिए अपनी साख बचाने का भी प्रश्न है।

खाता तक नहीं खुला है अंक तालिका में
बेंगलोर के लिए मुश्किल यह है कि न तो उसके बल्लेबाज ही चल पा रहे हैं और न ही गेंदबाज। हालांकि टूर्नामेंट में सर्वाधिक 8 विकेट लेकर बेंगलोर के युजवेंद्र चहल के पास ही पर्पल कैप है, लेकिन उनका साथ अभी तक किसी अन्य गेंदबाज ने नहीं दिया है। इसके अलावा वह काफी महंगे भी साबित हुए हैं।
विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की टीम का प्रदर्शन कितना बुरा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका अभी तक खाता भी नहीं खुला है। पिछले मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स ने हराया था।

अब तक काफी खराब रही है बल्लेबाजी
आरसीबी की बल्लेबाजी की बात करें तो एक मैच में एबी डिविलियर्स तो एक में पार्थिव पटेल ने जरूर अपना हाथ दिखाया, लेकिन वह टीम को जीत दिला नहीं सके। इसके अलावा बाकी की बल्लेबाजी अभी तक पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रही है। जबकि उसकी टीम में कोहली, हेटमायर और अब्राहम डिविलियर्स जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। हेटमायर पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं तो मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्कस स्टोइनिस ने भी अभी तक बल्लेबाजी में निराश ही किया है।

अन्य गेंदबाजों को देना होगा चहल का साथ
गेंदबाजी की बात करें तो अब तक युजवेंद्र चहल ने जरूर हर मैच में विकेट निकाल कर बेंगलोर को दिया है, लेकिन नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज कुछ खास नहीं कर सके हैं। उमेश यादव और मोईन अली जैसे अनुभवी गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं।

कोलकाता है फॉर्म में
अगर कोलकाता की बात की जाए तो बेंगलोर की तुलना में उसकी टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में स्थायित्व दिखता है। कोलकाता के स्टार खिलाड़ी फॉर्म में हैं। हालांकि पिछले मैच में उसे दिल्ली से हार मिली थी। लेकिन वह हार काफी करीबी थी। इतनी करीबी की मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था।
कोलकाता के आलराउंडर आंद्रे रसेल जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह टीम के तारणहार साबित हुए हैं। बेंगलोर को उन्हें जल्द आउट करने का तरीका खोजना होगा। वह इस सीजन में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखा रहे हैं। रसेल को छोड़ दे तो कोलकाता के पास स्टार बल्लेबाज नहीं हैं, लेकिन रॉबिन उथप्पा, कप्तान दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा आईपीएल में खुद को अच्छे बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर चुके हैं।
तेज गेंदबाजी में भी उसके पास कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और लॉकी फर्ग्यूसन ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है। हां, सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला के रूप में उसके पास स्पिन तिकड़ी जरूर खतरनाक है।

टीमें (संभावित) :
बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कूल्टर नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रयास रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी और हिम्मत सिंह।

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।

खेल समाचार (Sports News) से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट. IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE IPL 2019 Match Score अपडेट तथा IPL Match Schedule के लिए Download करें patrika Hindi News App.