
IPL 2021: चेन्नई में आज KKR vs SRH, जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट और कैसा है मौसम का हाल?
नई दिल्ली। आईपीएल 2021 का ( IPL 2021 ) तीसरा मैच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम ( MA Chidambaram Stadium ) में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ( KKR vs SRH ) के बीच खेला जाना है। सबसे रोचक बात यह है कि मुकाबले में शामिल दोनों ही टीमों का नेतृत्व विदेशी खिलाड़ी कर रहे हैं। कोलकाता जहां ऑयल मॉर्गन की कप्तानी में आगे बढ़ रही है, वहीं, सनराइजर्स की कमान डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं।
ट्रैक रिकॉर्ड बेहद खराब
यहां गौर करने वाली बात यह है कि चेन्नई के मैदान पर कोलकाता और हैदराबाद दोनों ही टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद खराब है। आईपीएल रिकॉर्ड के अनुसार कोलकाता ने यहां नौ मैच खेले हैं, जिनमें से उसको सात बार हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, हैदराबाद ने यहां खेले गए तीन मुकाबलों में एक भी मैच अपने नाम नहीं किया है। आईपीएल और क्रिकेट के जानकारों की मानें तो इस बार भुवनेश्वर कुमार कोलकाता की राह में मुश्किल पैदा कर सकते हैं। दरअसल, भुवनेश्वर आईपीएल के इतिहास में कोलकाता के खिलाफ 27 विकेट ले चुके हैं। वहीं, कोलकाता के लिए हरभजन सिंह फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। क्योंकि हरभजन आईपीएल 2019 में शानदार और बेहद किफायती गेंदबाजी कर चुके हैं।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट-
दरअसल, चेन्नई की पिच धीमी मानी जाती है, जिसकी वजह से यहां स्पिनर्स की चांदी रहती है। हालांकि इसके कुछ अपवाद भी हैं। मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच पहले मुकाबले में 17 विकेट में से 11 फास्ट बॉलर्स ने लिए थे। स्पिनर्स की अगर बात करें तो कोलकाता के पास शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन जैसे बॉलर हैं। वहीं, सनराइजर्स की कमान में मुजीब उर रहमान और शाहबाज नदीम ने तीर हैं।
मौसम रिपोर्ट-
चेन्नई में आपीएल का तीसरा मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। यहां शाम के समय 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास टेंपप्रेचर रहता है। जबकि बारिश की भी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। हालांकि उमस 56 प्रतिशत के आसपास रह सकती है।
Updated on:
11 Apr 2021 06:27 pm
Published on:
11 Apr 2021 06:22 pm

बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
