
IPL 2021 का आगाज 9 अप्रेल से होने जा रहा है। सभी टीमें इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) की प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं। बता दें कि आईपीएल में कई विदेशी खिलाड़ी भी खेलते हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से आईपीएल खेलेंगे। बेन का मानना है कि आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बढ़ती भागीदारी से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में लाभ मिलेगा। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप इस साल के आखिरी में होने वाला है। बेन का कहना है कि इंग्लैंंडके खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का फायदा टी20 वर्ल्ड कप में मिलेगा।
इंग्लैंड के ये खिलाड़ी आईपीएल टीमों में
बता दें कि इंग्लैंंड से बहुत से प्लेयर IPL 2021 में खेलते नजर आएंगे। इस वर्ष आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों ने इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों से अनुबंध किया है। इनमें कप्तान इयोन मोर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टॉ, मोईन अली, सैम करेन, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन और डाविड मलान भी शामिल है। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की आईपीएल में भागीदारी बढ़ी है।
अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव
बेन स्टोक्स का कहना है कि आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बढ़ती भागीदारी इंग्लैंड के लिए ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के लिए भी लाभदायक है। बेन स्टोक्स का कहना है कि आईपीएल के जरिए उनकी टीम के प्लेयर्स को विश्व की उच्चस्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अनुभव मिलेगा। साथ ही उन पर आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का दबाव भी रहेगा। बता दें कि इस वर्ष के आखिरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ही करेगा। ऐसे में बेन स्टोक्स को लगता है आईपीएल में खेलने की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी भारतीय परिस्थितियों से परिचित हो जाएंगे।
अनुभव हासिल करने का अवसर
साथ ही बेन स्टोक्स का कहना है कि आईपीएल बहुत पॉपुलर है और सभी खिलाड़ियों पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहता है। ऐसे में आईपीएल में खेलने से उनकी टीम (इंग्लैंड) के प्लेयर्स को अनुभव हासिल करने के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही प्लेयर्स को भारतीय परिस्थितियों का भी अनुभव हो जाएगा। ऐसे में जब टी20 वर्ल्ड कप भारत में होगा तो ये अनुभव उस वक्त काम आएंगे। वहीं इस बार आईपीएल में भारत में होने को लेकर बेन स्टोक्स ने कहा कि आईपीएल की स्वदेश वापसी टूर्नामेंट के लिए अच्छी है।
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
Published on:
02 Apr 2021 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
