
इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन (IPL 2021) आज से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। आज टूर्नामेंट का पहला मैच पिछली बार की चैपियंन मुंंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। बता दें कि सभी टीमों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए पिछले कुछ समय से प्रैक्टिस में जुटे हैं। हर बार टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी रिकॉर्ड बनाते हैं। पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं। बता दें कि क्रिस गेल आईपीएल में तीन बार सबसे सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल के नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड हैं। वे एक ओवर में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही वे आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसके साथ ही टूर्नामेंट में तीन बार सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम ही है। सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। वहीं शतक लगाने के मामले में भी क्रिस गेल विराट कोहली से आगे हैं।
तीन सीजन में लगाए सबसे ज्यादा सिक्स
बता दें कि क्रिस गेल आईपीएल के तीन सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स लगा चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2011 से लगातार तीन सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाए थे। आईपीएल 2011 में गेल ने 44 सिक्स लगाए। वहीं 2012 में 59 और वर्ष 2013 में 51 सिक्स लगाकर रिकॉर्ड बनाया। सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल हैं। मैक्सवेल ने आईपीएल में वर्ष 2014 में 36 सिक्स लगाए थे। इसके अलावा साल 2017 में 26 सिक्स उड़ाए थे। आईपील के चौथे सीजन में क्रिस गेल आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे। 8 मई 2011 को कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ मैच में क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेली थी।
प्रशांत परमेश्वरन के ओवर में की सिकस की बरसात
इस मैच में केटीके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 125 रन बनाए थे। वहीं आरसीबी की तरफ से बैटिंग करने उतरे क्रिस गेन ने तीसरे ओवर में केटीके के गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरन की गेंदों पर सिक्स की बरसात सी कर दी थी। तीसरे ओवर की पहली बॉल पर ही क्रिस गेल ने सिकस लगाया। इसके बाद गेल ने परमेश्वरन की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो चौके मारे। वहीं चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार दो सिक्स लगाए। ओवर की आखिरी बॉल पर चौका मारा। ऐसे में गेल ने तीसरे ओवर में 37 रन बनाए। परमेश्वरन का यह ओवर आईपीएल का सबसे महंगा ओवर बन गया।
रवि बोपरा के ओवर में ठोके 33 रन
क्रिस गेल तीन बार एक ओवर में 30 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वर्ष 2010 के आईपीएल 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के गेंदबाज रवि बोपारा के ओवर में 33 रन बनाए थे। रवि बोपरा के ओवर में गेल ने चार सिक्स और एक चौका लगाया था। इसके अलावा वर्ष 2012 के आईपीएल में गेल ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के गेंदबाज राहुल शर्मा के ओवर में 31 रन बनाए थे। राहुल शर्मा के इस ओवर में गेल ने लगातार 5 सिक्स लगाए थे।
Updated on:
09 Apr 2021 11:17 am
Published on:
09 Apr 2021 11:13 am

बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
