
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2021 का पांचवा मुकबला आज किंग खान की दो बार की विनर कोलकाता नाइट राइडर्स और पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के बीच होगा। मुंबई को जहां अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों दो विकेट से हार मिली थी, वहीं कोलकाता ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, जिसके बाद कप्तान ऑयल मॉर्गन का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। आपको बता दें कि क्विंटन डी कॉक क्वारंटीन में होने के कारण मुम्बई इंडियंस के उद्घाटन मुकाबले में नहीं खेल सके थे। अब वह टीम में आ गए हैं। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईपीएल रिकॉर्ड के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 27 मैचे खेले गए हैं। जिसमें से कोलकाता को 21 बार हार का सामना करना पड़ा हैै। सीजन के इस मुकाबले में मंबई को केकेआर के खिलाफ अपनी एक और जीत दर्ज कराने का अवसर होगा। वहीं, केकेआर बेहतर प्रदर्शन के बल पर अपने नाम इंडियंस के खिलाफ सातवीं जीत दर्ज कर सकता है।
टीमें :
केकेआर: शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण सीवी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, लॉकी फग्र्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, पवन नेगी।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट, युधवीर सिंह।
Published on:
13 Apr 2021 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
