
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होने जा रही है। आईपीएल टीमें वहां पहुंच रही हैं। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके है और क्वारंटीन समय पूरा कर प्रैक्टिस में जुट गए हैं। धोनी ने अपनी टीम के साथियों के साथ नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें धोनी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले पूरी तरह फॉर्म में नजर आ रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान धोनी लंबे—लंबे शॉट्स लगाते नजर आए।
लंबे शॉट्स लगाने से झाड़ियों में गई बॉल
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में धोनी टीम के साथियों के साथ नेट प्रैक्टिस के दौरान बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पांच लंबे-लंबे सिक्स जड़े। लंबे शॉट्स लगाने की वजह से बॉल झाड़ियों में चली गई। इसके बाद धोनी और टीम के बाकी सदस्य गेंद को ढूंढने झाडियों की तरफ जाते हैं। वीडियो में धोनी ये बोलते हुए भी सुनाई देते हैं,'हम भी 4 बॉल बोले थे, चार बॉल बोलकर 14 खेले थे।'
तीसरे नंबर पर सीएसके
आईपीएल 2021 के पहले चरण में कोरोना के मामले आने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया था। 4 मई को लीग के स्थगन के समय कुल 29 मैच हुए थे। अब दूसरे चरण में बचे हुए 31 मैच खेले जाएंगे। पहले चरण में हुए मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे नंबर पर रही। वहीं कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे नंबर पर है। एसके और आरसीबी दोनों ही टीमों ने पहले चरण में सात में से पांच मुकाबले जीते हैं।
पिछला सीजन सीएसके के लिए रहा खराब
चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। हालांकि पिछला सीजन चेन्नई के लिए बहुत खराब रहा था। पिछले आईपीएल में सीएसके 14 में से मात्र 6 मैच जीत पाए थी और अंक तालिका में 7वें पायदान पर रही थी। ऐसे में आईपीएल 2021 में चेन्नई फिर से खिताब पर कब्जा करना चाहेगी।
Updated on:
25 Aug 2021 11:56 am
Published on:
25 Aug 2021 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
